अभी हाल ही में Vi ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए Recharge Plans को शामिल किया है, यह प्लांस 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लांस को कंपनी ने 337 रुपये, 107 रुपये और 111 रुपये में पेश किया है। हालांकि इन प्लांस के लॉन्च के बाद ही बिना ज्यादा शोर शराबा किए हुए Vi ने अपने दो नए प्लांस को भी पेश कर दिया है, जो 30-31 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आज हम इन सभी एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लांस के बारे में चर्चा करने वाले हैं, आपको बता देते है कि हम Vi के 137 रुपये और 141 रुपये की कीमत में आने वाले प्लांस के बारे में भी जानकारी लेंगे। आप Vodafone Idea की आधिकारिक साइट पर इन प्लांस को देख सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिल रहा है।
Vi की वैबसाइट के मुताबिक, Rs 111 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में Rs 111 का टॉकटाइम मिलता है और कॉल दर 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज की जाती है। ग्राहकों को प्लान में 200MB डाटा का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में फ्री SMS (एसएमएस) की सुविधा नहीं मिल रही है। इसी तरह Rs 107 के प्लान में Rs 107 का टॉकटाइम फ्री मिल रहा है जिसमें वॉयस कॉल (voice call) 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज की जाती है और यह प्लान भी 200MB डाटा के साथ 30 दिन की वैधता ऑफर करता है। पहले प्लान की तरह इसके साथ भी फ्री SMS (एसएमएस) की सुविधा नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें: 180GB तक डेटा और 3 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, BSNL ने फिर से चला नया दांव Jio की उड़ गई नींद
अगर इस प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इसे मात्र 137 रुपये की कीमत में ही लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यहाँ आप इस प्लान में मिलने वाले सभी लाभ देख सकते हैं।
इस प्लान में आपको 31 दिनों की वैलिडिटी मात्र 141 रुपये में मिलती है। आइए अब जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vi ने Rs 100 की श्रेणी में पेश किए दो सस्ते रिचार्ज, कॉलिंग के साथ ही डाटा बेनिफ़िट भी कर रहे हैं ऑफर
नोट: Vi के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!