इस नए अपडेट का उपयोग केवल IOS और एंड्राइड फ़ोन यूजर्स ही सकते हैं. फिलहाल यह विंडोज फ़ोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. फेसबुक प्रोफाइल इमेज की जगह लगने वाले शोर्ट विडियो की समय सीमा 7 सेकेंड की है.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने प्रोफाइल फोटो की जगह अपना एक शोर्ट विडियो लगा सकते हैं. फेसबुक प्रोफाइल इमेज की जगह लगने वाले शोर्ट विडियो की समय सीमा 7 सेकेंड की है.
दरअसल फेसबुक मोबाइल फ़ोन उपभोक्ताओं के लिए प्रोफाइल फोटो में नया अपडेट लेकर आया है, जहां उपभोक्ता फोटो की जगह अपना या कोई भी शोर्ट वीडियो प्रोफाइल फोटो पर अपलोड कर सकते हैं. इस नए फीचर से किसी का भी फेसबुक प्रोफाइल बेहद ही आकर्षक दिखाई देगा. खास तौर पर मोबाइल फ़ोन उपभोक्ताओं के लिए पेश किए गए इस नए अपडेट का उपयोग केवल IOS और एंड्राइड फ़ोन यूजर्स ही सकते हैं. फिलहाल यह विंडोज फ़ोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
फेसबुक ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह बदलाव उपभोक्ताओं को पसंद आएगा और इसके माध्यम से आप अपने प्रोफाइल को भावनाओं के साथ और भी आकर्षक बना पाएंगे.
इसके साथ ही इस मामले पर फेसबुक की ओर से जानकारी दी गई है कि, इस फीचर को यूके और कैलिफोर्निया में कुछ आईफ़ोन उपभोक्ताओं के फ़ोन पर टेस्ट किया गया है और जल्द ही इसका उपयोग और भी मोबाइल फ़ोन उपभोक्ता कर पाएंगे.