कहीं फोन चार्जिंग करने से ही खाली न हो जाए बैंक अकाउंट।
इन जगहों पर फोन को चार्ज करने से बचें।
अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हुआ तो उसकी शिकायत करें।
हम जानते है कि इस समय भारत में बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को आए दिन साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है। हम आए दिन cyber criminals की ओर से लोगों को ठगने की खबरें सुनते रहते हैं। नए नए तरीकों से आम जनता को साइबर क्राइम का विक्टिम बनाया जा रहा है।
हालांकि इन दिनों एक नए ही स्कैम ने जन्म ले लिया है। यह USB Charger Scam है। असल में पब्लिक प्लेस पर लगे चार्जिंग स्टेशन्स पर लोग अगर अपने फोन को चार्ज करने लगाते हैं तो उन्हें USB Charger के माध्यम से शिकार बनाया जा रहा है, उनके फोन में Charger Cable के माध्यम से मलिशस ऐप्स इंस्टॉल कर दिया जाता है।
सरकार की ओर से लोगों को दिए गए नए टिप्स
ऐसे में सरकार की ओर से लोगों को यह कहा गया है कि उन्हें पब्लिक प्लेस पर यानि Airports, Cafes, Hotels और Bus Stands के अलावा Railway Stations आदि पर लगे चार्जिंग स्टेशन से फोन को चार्ज न करने की सलाह दी गई है। असल में सरकारी एजेंसी CERT-In की ओर से USB Charger Scam से बचने के लिए कुछ उपाये दिए गए हैं। हम आगे आपको इनके बारे में बताने वाले हैं। हालांकि, यह जरूर बता देते हैं कि इस तरह के स्कैम को Juice Jacking नाम दिया जा रहा है। आइए जानते है कि आखिर Juice Jacking क्या है, और कैसे यह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।
क्या है Juice Jacking?
“जूस-जैकिंग” कहलाने वाली यह तकनीक हैकर्स को गुप्त रूप से संवेदनशील डेटा चुराने या उपयोगकर्ताओं के डिवाइस आदि में मलिशस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने में सक्षम बनाती है। जब व्यक्ति बिना सोचे समझें अपने गैजेट को चार्जिंग के लिए दिए गए पोर्ट से कनेक्ट करते हैं, तो वे अनजाने में खुद को संभावित डेटा चोरी, मैलवेयर इंस्टॉलेशन या उनके डिवाइस पर हैकर्स के कंट्रोल को सक्षम कर देते हैं।
जागरूकता के लिए सामने आए कई कदम
ऐसी गतिविधियों से उत्पन्न जोखिम को कम करने के लिए, अधिकारियों ने सार्वजनिक जागरूकता और सुरक्षा के लिए कई सक्रिय उपायों की सिफारिश की है। नागरिकों को सार्वजनिक यूएसबी स्टेशनों पर निर्भरता से बचने के लिए भी कहा गया है। इसके अतिरिक्त, व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे पिन या पासवर्ड लॉक का इस्तेमाल करें।
क्या हो सकता है Juice Jacking से?
Juice jacking के माध्यम से फोन में Malicious Apps को इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बाद क्रिमिनल्स आपके फोन को रिस्टोर कर सकते हैं, आपके डिवाइस के एन्क्रिप्शन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपके डिवाइस से डेटा की चोरी कर सकते हैं।
USB Charger Scam से बचने के लिए क्या किया जा सकता है?
सरकार की ओर से ट्वीट करके बेहद महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है। आइए आपको यह सभी जानकारी एक लाइन में बताते हैं।
किसी भी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन या पोर्टेबल वॉल चार्जर से अपने फोन या किसी भी अन्य डिवाइस को चार्ज करने से बचें।
अपने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए आप इलेक्ट्रिकल वॉल आउटलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि आपको अपने फोन को बार बार चार्ज करना होता है तो अपने साथ एक चार्जिंग केबल और पावर बैंक को रखें।
अपने मोबाइल डिवाइस को लॉक करके रखें, इसके अलावा किसी भी अन्य डिवाइस के साथ इसकी कनेक्टिविटी को डिसैबल कर दें।
जब आपका फोन स्विच ऑफ हो, उस समय आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।
अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ हो तो कैसे शिकायत करें?
अगर आपके साथ किसी भी प्रकार से कोई साइबर फ्रॉड हुआ है तो आप www.cybercrime.gov.in website पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आप 1930 पर भी कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आप अधिक सेफ़्टी टिप्स के लिए www.cert.in.org.in पर या www.csk.gov.in पर जा सकते हैं।