मत लेना वनप्लस का अडैप्टर, डैमेज हो सकता है डिवाइस

Updated on 17-Nov-2015
HIGHLIGHTS

पहले वनप्लस कंपनी ने £3.99 ( Rs. 401.91) में नया USB टाइप-C अडैप्टर लॉन्च किया था. इतनी कम कीमत में USB टाइप-C अडैप्टर काफी अच्छी डील साबित हो सकता था, लेकिन अब इसकी सिक्युरिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं.

गूगल के एक इंजीनियर बेनसन लेउंग (Benson Leung) के अनुसार वनप्लस टाइप-C कनेक्टिंग अडैप्टर स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन के अनुसार काम नहीं करता है. उन्होंने जानकारी दी है कि वनप्लस का अडैप्टर ठीक से काम नहीं करता है और इसके इस्तेमाल से अपनी डिवाइस ख़राब हो सकती है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वनप्लस कंपनी ने £3.99 ( Rs. 401.91) में नया USB टाइप-C अडैप्टर लॉन्च किया था. इतनी कम कीमत में USB टाइप-C अडैप्टर काफी अच्छी डील साबित हो सकता था, लेकिन अब इसकी सिक्युरिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं.

गूगल इंजीनियर बेनसन लेउंग (Benson Leung) ने अपने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि, इस नए USB टाइप-C अडैप्टर को अपनी क्रोमबुक पिक्सल या नेक्सस 6P/5X के लिए नहीं खरीदिए. यह गलत रेसिस्टर का इस्तेमाल करता है ("Don't buy this #USB #TypeC adapter for your Chromebook Pixel or Nexus 6P/5X phone. It uses the wrong identifier resistor,").

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, USB टाइप-C 1.1 स्पेसिफिकेशन डिवाइस में 3A पावर का इस्तेमाल होता है. यह पावर नेक्सस 5X, नेक्सस 6P जैसे डिवाइसेस के लिए है. वनप्लस के नए USB टाइप C अडैप्टर के साथ दिक्कत यह है कि ये 3A पावर सप्लाई पूरी नहीं कर पाता है. ऐसे में डिवाइस किसी और सोर्स से पावर सप्लाई लेगा. ऐसे में डिवाइस डैमेज हो सकता है. हालाँकि इस मामले पर वनप्लस ने कहा है कि उनका USB टाइप-C अडैप्टर ठीक से काम करता है और ग्राहकों को किसी की भी बातों में नहीं आना चाहिए.

इमेज सोर्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :