राजनीतिक विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका को करीब पांच करोड़ यूजर्स का डाटा लीक किए जाने के मामले में फेसबुक की जांच की जा रही है।
अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि राजनीतिक विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका को करीब पांच करोड़ यूजर्स का डाटा लीक किए जाने के मामले में फेसबुक की जांच की जा रही है।
एफटीसी ने कहा कि उसने फेसबुक की गोपनीयता से जुड़ी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हालिया मीडिया रिपोर्ट्स को बेहद गंभीरता से लिया है। एफटीसी ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन के कार्यवाहक निदेशक टॉम पाल ने कहा, "आज, एफटीसी इस बात की पुष्टि करता है कि इन कार्यप्रणालियों की गैर सार्वजनिक जांच जारी है।"
टॉम पाल ने इस बात पर जोर दिया कि एजेंसी यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए सभी साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसा एक प्रमुख साधन डाटा की गोपनीयता शर्तो को पूरा न करने वाली या कानून का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना है।
एक सप्ताह पूर्व लाखों यूजर्स का डाटा लीक होने की बात उजागर होने के बाद आई खबरों में कहा गया था कि एफटीसी इस मामले की जांच कर रहा है। सोमवार को एफटीसी की इस घोषणा के बाद फेसबुक के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट आ गई।