iPhone यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी! फटाफट डिलीट कर दें ये 14 खतरनाक ऐप्स, कंपनी ने ऐप स्टोर से हटाया
iPhone यूजर्स के लिए एक जरूरी अलर्ट जारी किया गया है. कई ऐप्स से उनके डिवाइस को खतरा है. ऐसे में जरूरी है कि iPhone यूजर्स अपने मोबाइल से इन खतरनाक ऐप्स को हटा दें. Apple ने भी अपने App Store से 14 खतरनाक क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप्स को तुरंत हटा दिया है.
Surveyदक्षिण कोरियाई सरकार ने फ्रॉड और वित्तीय अस्थिरता की चिंताओं को लेकर आवाज उठाई थी. यह कदम Google के हालिया फैसले की तरह है, जिसने अपने Play Store से 17 ऐसे ही ऐप्स को हटाया था. जिन iPhone यूजर्स ने ये ऐप्स इंस्टॉल किए हैं उनकी पर्सनल जानकारी लीक होने और फ्रॉड स्कीम्स की वजह से पैसे गंवाने का खतरा है.
दक्षिण कोरियाई सरकार का दखल
इन ऐप्स को हटाने का आदेश South Korean Financial Services Commission (FSC) ने दिया था. इसमें कुल 22 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स जिनमें 17 विदेशी एक्सचेंज शामिल हैं. सरकार ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. FSC ने कहा कि ये ऐप्स Google Play Store और Apple App Store पर बिना जरूरी कानूनी लाइसेंस के उपलब्ध थे. रेगुलेटरी ओवरसाइट की कमी निवेशकों के लिए बड़ा खतरा थी.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
भारत में पहले से बैन ऐप्स
खास बात ये है कि हटाए गए कई ऐप्स भारत में पहले से बैन थे. इनमें बड़े नाम शामिल हैं जैसे KuCoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bitstamp, MEXC Global, Bittrex और Bitfinex. भारत में रेगुलेटरी चिंताओं की वजह से ये प्लेटफॉर्म्स Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं थे.
डेटा लीक और फाइनेंशियल फ्रॉड का बड़ा खतरा
South Korean FSC ने इन अनलाइसेंड क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के खतरों को लेकर सख्त चेतावनी दी थी. रेगुलेटर ने निवेशकों की पर्सनल जानकारी लीक होने के बड़े रिस्क को हाइलाइट किया. साथ ही, इन ऐप्स के जरिए किए गए निवेश की सिक्योरिटी को लेकर भी गंभीर चिंताएं थीं क्योंकि सरकारी प्रोटेक्शन और ओवरसाइट की कमी से फंड्स गंवाने का डर था.
अपना iPhone चेक करें और तुरंत हटाएं
दक्षिण कोरिया के रेगुलेटरी निर्देशों के बाद, Apple ने अपने App Store से 14 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को हटा दिया है. इनमें शामिल हैं:
- KuCoin
- MEXC
- Phemex
- BitTrue
- BitGloba
- CoinW
- CoinEX
- और अन्य (कुल 14)
जिन iPhone यूजर्स ने इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल किया है, उन्हें तुरंत इन्हें हटाने की सलाह दी जाती है, ताकि फ्रॉड, डेटा ब्रीच और पैसे के नुकसान का खतरा कम हो. App Store से हटाए जाना इन अनलाइसेंड प्लेटफॉर्म्स से जुड़े खतरों को साफ दिखाता है. Apple का ये कदम सही दिशा में है, क्योंकि KuCoin और MEXC जैसे ऐप्स बिना लाइसेंस के यूजर्स को जोखिम में डाल रहे थे. भारत में पहले से बैन होने के बाद अब South Korea का एक्शन दिखाता है कि क्रिप्टो स्पेस में रेगुलेशन कितना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile