UPI-Payment करने वालों के लिए बड़ी खबर है. 1 फरवरी से कई पेमेंट के लिए UPI की सर्विस काम नहीं कर सकती है. इसकी एक वजह है. ऐसे में अगर आप भी Uber ड्राइवर को पेमेंट करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक में UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको यह खबर जरूर जान लेनी चाहिए.
आपने UPI पेमेंट करने के बाद नोटिस किया होगा कि जब आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपका UPI ऐप एक ट्रांजैक्शन ID जेनरेट करता है. इन ID को सिर्फ़ अल्फान्यूमेरिक होना चाहिए. हालांकि, कई बार इनमें स्पेशल कैरेक्टर भी हो सकते हैं. इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया.
NPCI के इस सर्कुलर में बताया गया है कि 1 फरवरी से सेंट्रल सिस्टम स्पेशल कैरेक्टर वाले सभी ट्रांजैक्शन को रिजेक्ट कर देगा. 9 जनवरी को जारी सर्कुलर ने UPI प्लेयर्स को UPI ट्रांजैक्शन ID जेनरेट करने की सलाह दी है. ताकि इससे UPI टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स का अनुपालन सुनिश्चित हो सके.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
भारत के राष्ट्रीय भुगतान इंटरफेस ने बताया गया है कि इस समस्या को काफी हद तक दूर कर लिया गया है. लेकिन, अभी भी कुछ UPI प्लेयर्स इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं. स्पेसिफिकेशन्स के साथ अनुपालन की क्रिटिकलिटी को देखते हुए, UPI ट्रांजैक्शन ID में किसी भी स्पेशल कैरेक्टर को शामिल न करने का फैसला किया गया है. सभी पार्टिसिपेटिंग एंटिटी को इसे नोट करने और अनुपालन सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है.
खासतौर पर 2016 के बाद से UPI के माध्यम से पेमेंट में काफी तेजी आई है. लेटेस्ट डेटा के अनुसार, दिसंबर 2024 में UPI ट्रांज़ैक्शन ने रिकॉर्ड 16.73 बिलियन को टच किया. यह नवंबर से 8 प्रतिशत ज्यादा रहा. वैल्यू के मामले में, दिसंबर का आंकड़ा 23.25 लाख करोड़ रुपये था, जो नवंबर में 21.55 लाख करोड़ रुपये के करीब था.
दूसरी खबरों में जंप्ड डिपॉजिट फ्रॉड के दावों को NPCI ने खारिज कर दिया है. NPCI ने बताया कि खबरों में बताया जा रहा है कि फ्रॉडस्टर पहले टारगेट यूजर्स को छोटे अमाउंट भेजते हैं. फिर उनको ज्यादा पेमेंट रिक्वेस्ट करके ऑनलाइन धोखा देते हैं. लेकिन, यह संभव नहीं है. NPCI ने स्पष्ट किया है कि UPI प्लेटफॉर्म पर ऐसी घटनाओं की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
NPCI ने बताया कि ऐसी खबरों से UPI प्लेटफॉर्म को लेकर गैर-जरूरी घबराहट और भ्रम पैदा हुआ है. केवल UPI या बैंक एप्लीकेशन खोलने से ऑटोमैटिकली कोई ट्रांजैक्शन अप्रूव नहीं होता है. इसके लिए यूजर्स को अपना UPI PIN एंटर करके एक पेमेंट रिक्वेस्ट को स्पष्ट रूप से अथोराइज करना होगा. इसके बिना कोई ट्रांजैक्शन प्रोसेस नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!