1 जनवरी से UPI Rule में हो रहा बड़ा बदलाव, RBI का निर्देश, जान कर झूम उठेंगे आप, बदल जाएगी लिमिट

Updated on 31-Dec-2024

UPI Rule Change: UPI का इस्तेमाल देशभर में लाखों लोग करते हैं. इसको लेकर अब एक नया रूल आया है. यह रूल कल यानी 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा. इससे UPI इस्तेमाल करने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है. इस रूल के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी. अब कल यानी 1 जनवरी 2025 से यह लागू होने वाला है.

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI UPI ट्रांजैक्शन में यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर रहा है. इस बदलाव से UPI मोड के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोत्तरी की जा रही है. यानी यूजर्स पहले से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. हालांकि, यह नियम सभी UPI यूजर्स के लिए लागू नहीं हो रहा है.

UPI123Pay की बढ़ने वाली है लिमिट

RBI ने UPI123Pay के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह फीचर फोन के लिए बनाई गई सर्विस है. इसके लिए 31 दिसंबर 2024 की एक डेडलाइन सेट की गई थी. अगर यह डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाती है, तो 1 जनवरी से 2025 से फीचर फोन यूजर्स ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

1 जनवरी 2025 से यूजर्स UPI123Pay के माध्यम से 10 हजार तक ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, पहले इसकी लिमिट 5 हजार रुपये थी. यानी इस लिमिट को दोगुना किया जा रहा है. हालांकि, इससे स्मार्टफोन में UPI का इस्तेमाल करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यानी इससे PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे UPI ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फर्क नहीं पड़ेगा.

UPI सर्कल फीचर में होगा बदलाव

आपको बता दें कि इन ऐप से 1 लाख रुपये तक के UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट है. हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति में इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया जाता है. इसके अलावा इस साल लॉन्च किया गया UPI सर्कल फीचर आने वाले साल में BHIM के अलावा दूसरे ऐप पर भी काम करेगा.

UPI सर्कल फीचर से अपने अकाउंट से फैमली मेंबर या फ्रेंड को ऐड कर सकते हैं. इससे UPI सर्कल में जोड़े गए सेकेंडरी यूजर्स बैंक अकाउंट की जरूरत के बिना पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, प्राइमरी यूजर्स को प्रत्येक पेमेंट के लिए अप्रूवल देना होगा. इसके अलावा वे सेकेंडरी यूजर के लिए एक स्पेसिफिक लिमिट भी सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :