UPI Down: ‘आइसक्रीम खा ली पेमेंट कैसे करूं’, नहीं काम कर रहे GPay-Paytm जैसे ऐप्स, पेमेंट फेल होने से यूजर्स परेशान

UPI Down: ‘आइसक्रीम खा ली पेमेंट कैसे करूं’, नहीं काम कर रहे GPay-Paytm जैसे ऐप्स, पेमेंट फेल होने से यूजर्स परेशान

UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. लेकिन, अब लोगों को UPI ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ रही है. Google Pay, Paytm और दूसरी बैंकिंग ऐप्स पर पेमेंट फेल हो रहे हैं. देशभर के यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, शाम से आउटेज की शिकायतें बढ़ी हैं. इससे ट्रांजैक्शन्स फंड ट्रांसफर और लॉगिन में परेशानी हो रही है. इसका असर UPI के पॉपुलर ऐप्स जैसे Google Pay, Paytm पर पड़ रहा है. इसको लेकर लोग X (पहले ट्विटर) पर भी शिकायत कर रहे हैं.

कौन-कौन सी सर्विसेज प्रभावित?

Google Pay: यूजर्स ने बताया कि 72% दिक्कत पेमेंट्स में है, 14% वेबसाइट एक्सेस में और 14% ऐप से जुड़ी.

Paytm: यहां भी झटका लगा है. 86% शिकायतें पेमेंट्स की, 9% लॉगिन और 6% खरीदारी से जुड़ी हैं.

State Bank of India (SBI): बैंकिंग सर्विसेज भी डगमगाईं—47% फंड ट्रांसफर, 37% मोबाइल बैंकिंग और 16% ऑनलाइन बैंकिंग में मुश्किल आ रही है.

UPI कुल मिलाकर: 84% शिकायतें पेमेंट फेल होने की आ रही हैं.

समस्या दोपहर बाद शुरू हुई और Downdetector के ग्राफ दिखाते हैं कि शाम 7 बजे के आसपास शिकायतें तेजी से बढ़ीं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फेल ट्रांजैक्शन्स और फंड ट्रांसफर में देरी की बात कही. National Payments Corporation of India (NPCI), जो UPI चलाता है ने अभी तक इस डाउन की वजह नहीं बताई.

आउटेज की वजह क्या?

इसको लेकर अभी तक NPCI ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया कि UPI सर्विसेज देशभर में क्यों ठप हुईं. हमनें पेमेंट करने की कोशिश की. हालांकि, पहले अकाउंट से पैसे कटे, लेकिन फिर वापस आ गए. कई बार पेमेंट भी फेल हो गए जिसमें पैसे नहीं कटे. इसकी वजह कोई टेक्निकल भी हो रही है.

एक यूजर ने X पर लिखा है कि “आइसक्रीम खा ली लेकिन पेमेंट नहीं हो रहा है क्या करूं?” जबकि कई यूजर्स कन्फर्म करना चाह रहे हैं कि ये केवल उनके साथ आ रही है या बाकी लोगों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

उम्मीद की जा रही है इसको ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है. ऐसे में अभी आप केवल UPI पेमेंट के भरोसे ना रहें.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo