14 जून, 2023 तक मुफ़्त में अपना आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं
फिजिकल आधार सेंटर्स पर आधार अपडेट के लिए 50 रुपए फीस ली जाएगी
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए URN का इस्तेमाल करके आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और अब तक एक भी बार अपडेट नहीं हुआ है तो आप केवल 14 जून तक मुफ़्त में अपने आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ को ऑनलाइन अपडेट और अपलोड कर सकते हैं।
UIDAI के ट्वीट के अनुसार, "अपने आधार को मजबूत बनाने के लिए अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट रखें। अगर आपका आधार 10 साल पुराना है और कभी भी अपडेट नहीं हुआ, तो अब आप https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक मुफ़्त में अपना आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।"
UIDAI ने 15 मार्च, 2023 को एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा था कि, "यह सेवा अगले तीन महीनों के लिए यानि 15 मार्च से 14 जून तक उपलब्ध है। यह ध्यान देना जरूरी है कि यह मुफ़्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही फ्री है और फिजिकल आधार सेंटर्स पर इसके लिए 50 रुपए फीस ली जाएगी।"
– myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं। – लॉग इन करें और अपना 'नाम/जेंडर/जन्म तिथि और एड्रेस अपडेट' को चुनें। – 'अपडेट आधार ऑनलाइन' पर क्लिक करें। – डेमोग्राफिक ऑप्शंस की लिस्ट में से 'एड्रेस' को चुनें और 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें। – एक स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी डेमोग्राफिक डिटेल्स एंटर करें। – इसके बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जनरेट होगा। बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए इसे सेव कर लें। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको SMS प्राप्त होगा।
ऑनलाइन एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको 0000/00XXX/XXXXX फॉर्मैट में एक URN नंबर दिया जाएगा। यह स्क्रीन पर दिखाई देगा और SMS के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इस URN का इस्तेमाल करके आप अपना आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।