Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर

Updated on 27-Aug-2021
HIGHLIGHTS

जानें कब लॉन्च होगा The Family Man season 3

नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज़ भी आएगी नए सीक्वल के साथ

ये हैं OTT पर अपकमिंग वेब सीरीज़

Upcoming OTT web series sequels: ऐसी कई वेब सीरीज़ (web series) हैं जिनके सीक्वल का हम सभी इंतज़ार कर रहे हैं फिर चाहे द फैमिली मैन सीज़न 3 (The Family Man season 3) हो या स्कैम 2003 (scam 2003) का सीक्वल। किसी वेब सीरीज़ का दूसरा तो किसी का तीसरा पार्ट आना बाकी है। हम आपको OTT (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले इन अपकमिंग वेब सीरीज़ (upcoming web series) के बारे में बताने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: कैसे अपने बीएसएनएल (BSNL) मोबाइल नंबर को जिओ (Jio) में करें पोर्ट, ये रहा सबसे आसान तरीका

Delhi Crime Season 2 (देल्ही क्राइम सीजन 2)

यह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ (Netflix web series) है जिसे रिची मेहता ने लिखा है और डायरेक्ट किया है। इसमें शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग मुख्य भूमिकाओं में देखे गए हैं। सीरीज़ का दूसरा सीजन (season) साल 2021 के आखिर में आएगा। यह भी पढ़ें: निकालना चाहते हैं PF Account से अपनी जमाराशि, UAN Number की पड़ेगी जरूरत, जानें इसके बारे में सबकुछ

The Family Man 3 (द फैमिली मैन 3)

यह अमेज़न प्राइम विडियो (amazon prime video) की बेस्ट वेब सीरीज़ (best web series) में से है। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनी मनोज बाजपेयी की सीरीज लोगों को बहुत पसंद आई है। द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) को 2022 में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ

Mirzapur Season 3 (मिर्ज़ापुर सीज़न 3)

यह अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ है। दोनों सीज़न में मिर्ज़ापुर की शानदार सफलता के बाद, निर्माताओं ने तीसरे सीज़न (season) की योजना बनाई है। सीरीज़ अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ ​​​​'कालीन भैया' और पंडित भाइयों के रिश्ते को दिखाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

Pataal Lok Season 2 (पाताल लोक सीज़न 2)

अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) की यह वेब सीरीज़ (वेब सीरीज़) सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज़ बन गई है। इस सीरीज़ की कहानी (story) दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर 'हाथीराम चौधरी' के बारे में है। सीरीज़ 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत तक रिलीज़ हो सकती है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 5G: 2 सितंबर को होगी सेल, जानें फोन के टॉप 5 फीचर्स

Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi (स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी)

स्कैम 2003 संजय सिंह की किताब रिपोर्टर की डायरी पर बेस्ड है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज़ साल 2022 में आ सकती है। यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next की प्री-बुकिंग अगले हफ्ते से, 10 सितंबर से होगी सेल

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :