इस राज्य में ये हैं HSRP की लास्ट डेट, इसके बाद लगेगा 5000 का जुर्माना, जानें कैसे करें आवेदन ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश के लिए सरकार ने HDRP नंबर प्लेट लगवाने की लास्ट डेट का खुलासा कर दिया है
आपको बता देते है कि HSRP के लिए प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई 2022 तक का समय दिया है
अगर इस तारीख तक आपके वाहन में HSRP Number नजर नहीं आती है तो आपसे 5000 रुपये जुर्माना लिया जाने वाला है
आपको बता देते है कि आज हम मात्र उत्तर प्रदेश की बात कर रहे हैं, और आपको बता देते है कि यहाँ प्रशासन ने HSRP यानी हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट को लेकर कई प्रकार की व्यवस्था की हैं, लेकिन आपको बता देते है कि एक नई व्यवस्था के अनुसार सामने आ रहा है कि प्रशासन ने HSRP को आपने वाहन में लगवाने की आखिरी तारीखों की भी घोषणा की है। आपको बता देते है कि इसके लिए आपके पास 15 जुलाई 2022 तक का समय है। अर्थात् आप इस डेट तक ही अपने वाहन में HSRP नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। हालाँकि सरकार की ओर से ऐसी भी व्यस्था की गई है कि वह नंबर के हिसाब से HSRP प्लेट को लगाने वाली है। आइये समझते हैं कि आखिर कैसे आप HSRP नंबर प्लेट को ऑनलाइन पा सकते हैं, और किस वाहन के लिए यानी किस नंबर के वाहन के लिए असल में क्या डेट है।
आपको बता देते है कि दिल्ली में लगभग 30 लाख वाहन हैं, जिनमें से 16 लाख दो पहिया, 12 लाख चार पहिया और दो लाख कमर्शियल वाहन हैं इन सभी में एचएसआरपी को फिक्स किया जाना है।
हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए किन दस्तावेजों की है जरूरत?
आपको बता देते हैं कि हालाँकि आपको आधिकारिक साईट पर जाकर जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं, पर जाकर किसी भी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन इसके बाद भी आपको अपने साथ अपने वाहन की RC (Registration Certificate) को रखना जरुरी है, क्योंकि इसपर आपको आपके वाहन की लगभग सभी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, चेसिस नंबर और इंजन नंबर आदि मिल जाता है।
High Security Registration Plate के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- आपको इसके लिए सबसे पहले https://bookmyhsrp.com/Index.aspx पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने वहां कि कुछ डिटेल्स को यहाँ दर्ज करना होगा, इस डिटेल में आपका वाहन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, ओनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, व्हीकल क्लास, व्हीकल टाइप और Fuel Type आदि को भरना होगा।
- इसके बाद आपको व्हीकल के क्लास को चुनना होगा, आपको यहाँ बताना होगा कि यह आपका खुद का वाहन है या ट्रांसपोर्ट वाहन है।
- अब जैसे ही आप इस जानकारी को यहाँ दर्ज करते हैं तो आपको बता देते है कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके लिए एक यूजर नेम और पासवर्ड को भेजा जाने वाला है।
- यहाँ आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड को दर्ज करना होगा, क्योंकि ऐसा करने के बाद ही आप पेमेंट कर पाएंगे।
- अब जब आपने पेमेंट कर दिया और प्रोसेस को पूरा कर लिया है तो आपको एक मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलने वाला है। Credit Cards.jpg
- अब आपको बता देते है कि HSRP और स्टीकर्स की होम डिलीवरी भी सप्लायर के माध्यम से शुरू कर दी गई है।
किस नंबर के लिए क्या है आखिरी डेट?
क्यों जरुरी है HSRP?
- एचएसआरपी एक क्रोमियम-आधारित होलोग्राम है जिसे परमानेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर के लेजर-ब्रांडिंग के अलावा आगे और पीछे दोनों नंबर प्लेटों पर गर्म मुद्रांकन द्वारा लगाया जाता है।
- एचएसआरपी में कुछ सुरक्षा विशेषताएं हैं और ये जालसाजी से सुरक्षित हैं। प्लेटों को नॉन-रिमूवेबल/ नॉन-रीयुसेबल स्नैप लॉक फिटिंग सिस्टम के साथ लगाया जाता है।
- वाहन मालिकों को एचएसआरपी और स्टीकर लगाने के लिए पर्याप्त विकल्प देने के लिए, एचएसआरपी आपूर्तिकर्ताओं के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगभग 300 डीलरशिप हैं, जिन्हें एचएसआरपी आपूर्तिकर्ताओं के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।
कितना देना होगा शुल्क
- आपको बता देते है कि अगर आप अपनी कार में यह HSRP लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग Rs 600-1100 देने होंगे।
- हालाँकि अगर आपके पास दो पहिया वाहन है तो आपको इसके लिए Rs 300-400 देने होंगे।
- अंत में आपको बता देते है कि आपको रंगीन स्टीकर के लिए Rs 100 देने होंगे।
किस वाहन के लिए किस रंग का स्टीकर
- पेट्रोल और CNG वाहनों के लिए हलके नीले रंग के स्टीकर को फिट किया जा रहा है।
- इसके अलावा अगर आपके पास डीजल से चलने वाला वाहन है तो आपको इसके लिए नारंगी रंग का स्टीकर मिलने वाला है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile