हाल ही में हुए भारत सर्कार और ट्विटर के बीच सोशल मीडिया के महा युद्ध के बाद भारत के रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कू पर अपना खता खोल लिया है और ट्विटर से अपना सफर ख़तम करने का फैसला किया|
उन्होंने इसका एलान अपने ट्विटर हैंडल से किया और देश के लोगों को सम्बोधित करते हुए लिखा कि "वे अब "कू" पर अपना अकाउंट बना चुके है और अनुरोध किया की भारत की जनता अब उनसे कू पर फॉलो भी कर सकते है | ये एक भारत का पहला मिक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहा आप अपने विचारों को मुझसे अपनी भारत में बोली जाने वाली भाषा में मुझसे संपर्क कर सकते है| "
https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1359058583934013442?ref_src=twsrc%5Etfw
पीयूष गोयल के साथ साथ सरकार की तरफ से MeitY, India Post, National Informatics Centre (NIC),National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT), Common Services Center, UMANG app, Digi Locker, National Internet Exchange of India (NIXI) and Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) जैसे तमाम ट्विटर छोड़ "कू" पर अपना खाता खो चुके है|
इस पूरे मामले में अप्रमेय राधाकृष्णा, कू के सीईओ का कहना है है की "कू" एक सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है जो सबके लिए सामान है और जहा सबको पूरा अधिकार है अपनी बातों एवं विचारों को रखने का और हमने इसे जब बनाया था तोह एक सबसे ख़ास बात जो ध्यान में राखी थी वो थी भाषा जिससे की वो हर एक व्यक्ति जो अंग्रेजी न समझ सकता है और न बोल सकता है वो भी स्मार्टफोन फ़ोन का इस्तेइस्तेमाल करता है तोह उसका भी अपना एक हक़ है देश की उन्नति में अपने सहयोग देने का और देश में चल कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया देने का | और हम सरकार का तहे दिल से शुक्रिया करते है की उन्होंने मेड इन इंडिया मिक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म से जुड़ेा है|