Union Budget 2022-2023: वित्त (Finance) मंत्री (Minister) निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने वित्त (Finance) वर्ष 2022-23 का आम बजट (union budget) लोकसभा (Loksabha) में पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कई अहम और बड़े ऐलान भी किए हैं। डिजिटल (Digital) बैंकिंग सेवाओं को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए, वित्त (Finance) मंत्री (Minister) ने देश में कुल 75 डिजिटल (Digital) बैंक शुरू करने की घोषणा की है। जो डिजिटल (Digital) क्रांति की ओर एक बड़ा कदम कहा जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि लोकसभा में बजट को पेश करने के दौरान Finance Minister Nirmala Sitaraman ने कहा है कि…
इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर
Finance Minister Nirmala Sitaraman ने कहा है कि, "हर नागरिक तक 'डिजिटल (Digital) बैंकिंग' (Digital Banking) पहुंचाने के उद्देश्य से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल (Digital) बैंकिंग (Digital banking) इकाइयां शुरू की जाएंगी।"
इसके अलावा, वित्त (Finance) मंत्री (Minister) ने यह भी कहा कि 100 प्रतिशत डाकघर एक कोर बैंकिंग प्रणाली के तहत आएंगे जो डाकघरों और बैंक खातों के बीच ऑनलाइन (Online) हस्तांतरण की अनुमति देगा। सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 1.5 लाख डाकघरों को ऑनलाइन (Online) सिस्टम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल (Digital) इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए "देश स्टैक ई-पोर्टल" लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
वित्त (Finance) मंत्री (Minister) ने अपने बजट भाषण के दौरान आरबीआई (RBI) की डिजिटल (Digital) मुद्रा (Digital Currency) पर एक प्रमुख घोषणा की है। वित्त (Finance) मंत्री (Minister) ने कहा कि आरबीआई की डिजिटल (Digital) मुद्रा 'डिजिटल (Digital) रुपया' को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
वित्त (Finance) मंत्री (Minister) सीतारमण ने शिक्षा में सुधार और इसे हर बच्चे के लिए सुलभ बनाने के लिए पूरक ऑनलाइन (Online) शिक्षा (supplementary online education) की भी घोषणा की है। इसे क्षेत्रीय भाषाओं में 200 टीवी चैनलों के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। अभी तक 12 टीवी चैनलों के माध्यम से ही बच्चों को शिक्षा मिल रही थी।
यह भी पढ़ें: भारत में Vivo T1 5G फोन की लॉन्च डेट आई सामने, Flipkart ने 9 फरवरी से पहले टीज़ किए खास फीचर
वित्त (Finance) मंत्री (Minister) ने डिजिटल (Digital) अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कृषि से शिक्षा, बैंकिंग, ई-पासपोर्ट, डिजिटल (Digital) प्रमाणपत्रों की घोषणा की है। इसके साथ ही डिजिटल (Digital) यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें: Google Pay: एक दिन में कितनी ट्रांजेक्शन करने देता है ऐप? जानें कैसे बढ़ाएं लिमिट