भारतीय नागरिक अब यूनिक आइडेन्टिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा IVRS पर बनाई गई नई सेवाओं का अनुभव कर सकते हैं। UIDAI एक वैधानिक अथॉरिटी है जिसे भारतीय सरकार द्वारा आधार ऐक्ट 2016 के प्रावधानों के तहत स्थापित किया गया था। UIDAI का एक टोल-फ्री नंबर है जो ढेरों सेवाएं पेश करता है। इसका वैध टोल-फ्री नंबर 1947 है जो 24 घंटे उपलब्ध रहता है।
इस साल की शुरुआत में UIDAI ने इस टोल-फ्री नंबर पर कई सारी नई सेवाएं रोल आउट की थीं जिनमें ये शामिल हैं:
– अपना आधार एनरोलमेंट/अपडेट स्टेटस जानें।
– अपना आधार PVC कार्ड स्टेटस जानें।
– अपना आधार कम्पलेन्ट स्टेटस जानें।
– आधार एनरोलमेंट सेंटर लोकेट करें।
– आधार और इससे संबंधित सेवाओं के बारे में SMS के जरिए जानकारी पाएं।
UIDAI ने नवंबर 2022 में अपना नया आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग-आधारित चैटबॉट 'Aadhaar Mitra' लॉन्च किया था। आधार मित्र चैटबॉट लोगों को अपने आधार कार्ड-संबधित सवालों के जवाब जाने में मदद करने के लिए लॉन्च किया गया था। इसके अलावा नागरिक इस आधार मित्र चैटबॉट का इस्तमल करके कम्पलेन्ट फ़ाइल कर सकते हैं और कम्पलेन्ट का स्टेटस भी जान सकते हैं।
UIDAI ने एक QR कोड भी साझा किया है जिसे आप स्कैन करके आधार मित्र चैटबॉट का एक्सेस ले सकते हैं। हालांकि, अगर कोई नागरिक किसी भी कारण से QR कोड स्कैन नहीं कर पाता है तो वह UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधार मित्र चैटबॉट को एक्सेस कर सकता है।
बता दें कि अगर आपने काफी समय से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो आप 14 सितंबर 2023 तक मुफ़्त में ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं। पहले इस फ्री सर्विस की डेडलाइन 15 मार्च से 14 जून थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था। इसलिए अब आपको अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए एक भी पैसे का भुगतान नहीं करना होगा।