UIDAI ने Aadhaar Card को लेकर जारी किया नया अलर्ट, इन स्टेप्स को अपनाकर बच सकते हैं आधार कार्ड फ्रॉड से
आधार कार्ड के लिए नियामक संस्था यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) यानी UIDAI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हाल ही में एक ट्वीट किया गया है
जिसमें उपयोगकर्ताओं को आधार कार्ड धोखाधड़ी के बारे में बताया गया और आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए कुछ स्टेप्स को भी लिस्ट किया गया है
आइये जानते हैं आखिर इन स्टेप्स को कैसे आपको अपनाकर आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी धोखाधड़ी से अपने आप को सुरक्षित रखना है
आधार कार्ड के लिए नियामक संस्था यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) यानी UIDAI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हाल ही में एक ट्वीट किया गया है जिसमें उपयोगकर्ताओं को आधार कार्ड धोखाधड़ी के बारे में बताया गया और आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए कुछ स्टेप्स को भी लिस्ट किया गया है, आइये जानते हैं आखिर इन स्टेप्स को कैसे आपको अपनाकर आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी धोखाधड़ी से अपने आप को सुरक्षित रखना है, ऐसा भी कह सकते है कि इन स्टेप्स को अपनाकर आपका आधार कार्ड सुरक्षित हो जाने वाला है, इसके बाद आपके अलावा इसका इस्तेमाल कोई भी नहीं कर सकता है। आइये जानते हैं इन कदमों के बारे में!
#BewareOfFraudsters
Any Aadhaar is verifiable online/offline. To verify offline, scan the QR code on #Aadhaar. To verify online, enter the 12-digit Aadhaar on the link: https://t.co/cEMwEa1cb4
You can also do it using the #mAadhaar app#AadhaarAwareness pic.twitter.com/5Z2enlYrTn— Aadhaar (@UIDAI) July 9, 2021
पहले टिप में आपको बताया गया है कि आप किसी के भी आधार कार्ड को ऑनलाइन वेरिफाई कर सकते हैं। आपको बस इस लिंक पर 12 अंकों का कोड डालना है। यह कदम mAadhaar ऐप का उपयोग करके भी संभव है।
#BewareOfFraudsters
All 12-digit numbers are not Aadhaar. It is recommended that the Aadhaar should be verified before accepting it as identity proof. Click: https://t.co/cEMwEaiN2C and verify it online in 2 simple steps. #Aadhaar #AadhaarAwareness #Aadhar pic.twitter.com/oZdvCwApNY— Aadhaar (@UIDAI) July 8, 2021
दूसरा टिप आपको बताता है कि अकेले नंबरों को आधार प्रमाण नहीं माना जा सकता है। इसने संभावित व्यवसायों को पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर उन नंबरों को वेरीफाई करने की चेतावनी दी है। अर्थात् किसी भी आधार कार्ड के नंबर को सही नहीं माना जा सकता है, इसे वेरीफाई करना जरुरी है।
UIDAI यानी आधार कार्ड प्राधिकरण ने एक छोटा वीडियो भी जारी किया है जो आपको दिखाता है कि जब आपके पहचान डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा की बात आती है तो आप क्या कर सकते हैं। यहाँ आप इस विडियो को देख सकते हैं!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile