उबर दे सकती है हाई रेटिंग वाले ड्राइवरों के चुनाव का ऑप्शन

Updated on 24-Jan-2018
HIGHLIGHTS

सवारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश हो सकती है ये पहल

उबर अपनी सवारियों की यात्रा अच्छी और सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए हाई रेटिंग वाले ड्राइवरों का चुनाव करने का ऑप्शन दे सकती है. उबर ने मंगलवार को कहा कि कंपनी लोगों को उच्च रेटिंग वाले ड्राइवरों का अनुरोध करने की अनुमति दे सकती है. अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसेस पर मिल रही है छूट

उबर के CEO खोसरोशाही ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान एक पैनल की चर्चा के दौरान कहा, "कंपनी ड्राइवर रेटिंग्स के साथ और बहुत कुछ नया करेगी और उपयोगकर्ताओं को उच्च स्तर की सर्विस प्रदान करेगी." उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की हर रेटिंग को ध्यान में रखा जाएगा और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये हर कोशिश की जाएगी.

वर्तमान में वैश्विक स्तर पर एक साल में चार अरब सवारी उबर का इस्तेमाल करते ह हैं.हालांकि, खोसरोशाही ने यह नहीं बताया कि उपयोगकर्ताओं को ड्राइवरों के अनुरोध के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा या नहीं.

Connect On :