समय के साथ चीज़े आसान होती जा रहीं है, और लाइफस्टाइल बदलता जा रहा है वैसै ही उबर ने आसान की राइड्स, अब कैब बुक करना हुआ आसान, क्योंकि उबर अब राइडर्स को व्हाट्सऐप पर कैब, बाइक, ऑटो बुकिंग की अनुमति देता है अब उबर भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F22 की कीमत में हुई गिरावट, जानिए कितने में मिलेगा फोन
कैब एग्रीगेटर ने व्हाट्सऐप के जरिए कैब बुक करने के नए तरीके की घोषणा की है। उबर की नई कैब-बुकिंग सेवा इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। हालाँकि, यह शुरुआत में दिल्ली एनसीआर में ही उपलब्ध होगा। यदि वे चाहें तो, यह नई सुविधा यूजर्स को उबर ऐप को पूरी तरह से बायपास करने देगी। व्हाट्सऐप के जरिए राइडर्स हिंदी या अंग्रेजी में अपनी राइड बुक कर सकते हैं। उबर दो भाषाओं यानी हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करता है।
– +91 7292000002 पर 'हाय' भेजें
– वे यूजर्स से उनके पिकअप और ड्रॉप लोकेशन के बारे में पूछेंगे
– फिर यूजर्स को ड्राइवर, पैसे और उसके के आने के समय के बारे में सभी जानकारी मिलेगी।
व्हाट्सएप यूजर्स तीन तरह से उबर राइड बुक कर सकते हैं
उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर को मैसेज, करके क्यूआर कोड को स्कैन करके
यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 8Z 5G
उबर व्हाट्सऐप चैट खोलने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें। उबर ने यह भी दावा किया है कि यूजर्स को सीधे उबर ऐप से कैब बुक करने जैसे सेफ्टी फीचर्स और इंश्योरेंस प्रोटेक्शन मिलेंगे। यूजर्स को ड्राइवर का नाम और लाइसेंस प्लेट भी दिखाई देगा। इसके साथ ही यूजर्स ड्राइवर की लोकेशन भी ट्रैक कर सकेंगे। व्हाट्सऐप चैट फ्लो में यूजर्स को सेफ्टी गाइडलाइंस के बारे में भी बताया जाएगा। यदि यूजर्स यात्रा के दौरान इमरजेंसी के ऑप्शन को चुनते हैं, तो उन्हें उबर की ग्राहक सहायता टीम से एक कॉल आएगी। यह नई सर्विस पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।