ट्विटर ने माना, बिना मंजूरी यूजर्स की स्थिति हुई उजागर

ट्विटर ने माना, बिना मंजूरी यूजर्स की स्थिति हुई उजागर
HIGHLIGHTS

ट्विटर के यूजर्स ने कथित तौर पर पिछले हफ्ते गोपनीयता मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था। यूजर्स ने यह सवाल सीधे ट्विटर और उसके संस्थापकों के साथ जुड़े खातों से किए थे।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्वीकार किया है कि पिछले सप्ताह एक 'बग' के कारण कुछ जगहों के यूजर्स के ट्वीट्स में उनके लोकेशन (स्थिति) को उनकी अनुमति के बिना ही उजागर कर दिया गया था। सोशल मीडिया दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने एक गड़बड़ी की पहचान की है, जिसमें बहुत कम फीसदी यूजर्स, जिन्होंने हाल में ही लोकेशन शेयरिंग को चालू किया, उनके इमोजी या जीआईएफ वाले ट्वीट्स में बिना उनकी अनुमति के ही उनके शहर तक का लोकेशन दिखाई दे रहा था।"

ट्विटर के यूजर्स ने कथित तौर पर पिछले हफ्ते गोपनीयता मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था। यूजर्स ने यह सवाल सीधे ट्विटर और उसके संस्थापकों के साथ जुड़े खातों से किए थे।

कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनके ट्वीट्स में जोड़े गए स्थान उनके वास्तविक स्थान नहीं थे, बल्कि जो स्थान दिखाए गए वह वहां पहले गए थे या फिर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके द्वारा खोजे गए थे। 

इनवर्स डॉट कॉम के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि ऐसे ट्वीट्स से लोकेशन की जानकारी हटा दी गई हैं जो बग से प्रभावित होने के कारण दिख रही थी और कंपनी उन यूजर्स को ई मेल भेजकर इसकी सूचना दे रही है।

ट्विटर को लेकर यह जानकारी गूगल द्वारा एंड्रॉइड स्मार्टफोन के माध्यम से लोगों के लोकेशन का आंकड़ा बिना उनकी जानकारी के इकट्ठा करने के खुलासे के दो दिन बाद सामने आई है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo