ट्विटर ने वेरिफिकेशन एप्लिकेशन की प्रक्रिया को दोबारा लॉन्च किया है और इसके साथ ही वेरिफिकेशन के लिए आने वाले आवेदनों की समीक्षा के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत की है। ट्विटर की तरफ से इस प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाना वेरिफिकेशन के मामले में ज्यादा पारदर्शिता, विश्वसनीयता और स्पष्टता प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
ब्लू टिक वह पहचान होती है, जिसके जरिए उच्च जनहित वाले किसी ट्विटर अकाउंट की प्रमाणिकता जाहिर होती है। यह ट्विटर पर लोगों को इस बारे में संदर्भ प्रदान करता है कि वह किसके साथ बातचीत कर रहे हैं और फिर यह विमर्श को ज्यादा बेहतर बनाता है। इसके लिए ट्विटर सत्यापन प्रक्रिया में स्पष्टता लाने के लिए लगातार काम करता रहा है, जो सार्वजनिक प्रतिक्रिया के जरिए बनी नीति पर आधारित है।
संशोधित आवेदन प्रक्रिया के साथ ट्विटर ने सत्यापित अकाउंट्स के लिए कुछ नए दिशानिर्देशों की घोषणा की है ताकि ट्विटर कम्युनिटी के भले के लिए स्वस्थ संवाद को प्रोत्साहित किया जा सके। वे उदाहरण के जरिए नेतृत्व के दर्शन में यकीन रखते हैं, दूसरों को ट्वीट करते हैं कि वह कैसे ट्वीट करना चाहते हैं और प्रमाणिकता, सम्मान और विचारशीलता के साथ सार्वजनिक विमर्श को आगे बढ़ाते हैं। इसके साथ ही ट्विटर नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले लोगों के वेरिफाइड अकाउंट्स को मिले ब्लू टिक को वापस लिया जा सकता है। वास्तव में ट्विटर ने वेरिफिकेशन के लिए बनाए गए नए मानदंडों पर खरे नहीं उतरने वाले वेरिफाइड अकाउंट्स को मिले ब्लू टिक को स्वत: ही हटाना शुरू कर दिया है।
वेरिफिकेशन के लिए योग्यता हासिल करने के लिए आपको नीचे सूचीबद्ध छह श्रेणियों में से किसी एक मानदंड को पूरा करना होगा :
वेरिफिकेशन पॉलिसी में उल्लिखित श्रेणी-विशिष्ट पात्रता मानदंड के अलावा वेरिफिकेशन के लिए विचार किए जाने के लिए किसी अकाउंटस का प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल इमेज, सही ईमेल एड्रेस और फोन नंबर से युक्त होना जरूरी है। इसके अलावा अकाउंट या खाते को पिछले छह महीनों से सक्रिय रहना और उसका ट्विटर नियमों के पालन का रिकॉर्ड होना चाहिए।
अगले कुछ सप्ताहों में ट्विटर के सभी यूजर्स को उनके अकाउंट्स के सेटिंग में वेरिफिकेशन एप्लिकेशन का टैब दिखेगा। भारत में यह आवेदन हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध होगा।
अनुरोध मिलने के बाद ट्विटर ट्विटर एक महीने के भीतर या तो वेरिफिकेशन की पुष्टि के बारे में सूचित करेगा या फिर वह बताएगा कि अनुरोध के लिए दिया गया आवेदन वेरिफिकेशन के लिए स्थापित मानदंडों के मुताबिक नहीं है।
आवेदन की मंजूरी के बाद अकाउंट पर स्वत: ब्लू टिक नजर आने लगेगा। शुरुआती आवेदन के खारिज होने के बाद कोई व्यक्ति 30 दिनों बाद फिर से वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।