जैक डोरसे पिछले चार महीने से ट्वीटर के अंतरिम CEM थे. ट्विटर के शुरूआती दिनों से ही जैक डोरसे कंपनी से जुड़े हुए हैं. वह ट्विटर के को-फाउंडर भी हैं.
माइक्रो ब्लोगिंग वेबसाइट ट्विटर को अपना नया CEO मिल गया है. दरअसल ट्विटर ने अपना नया CEO चुन लिया है. जैक डोरसे को ट्वीटर का नया CEO नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जैक डोरसे CEO पद की जिम्मेदारी के अलावा कंपनी के कई और काम देखेंगे. वह ट्विटर की ई-कॉमर्स कंपनी स्कावयर के CEO भी होंगे. स्कावयर की स्थापना साल 2009 में की गई थी.
आपको बता दें कि, पिछले चार महीने से जैक डोरसे ट्वीटर के अंतरिम CEM थे. ट्विटर के शुरूआती दिनों से ही जैक डोरसे कंपनी से जुड़े हुए हैं. वह ट्विटर के को-फाउंडर भी हैं. अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद जैक डोरसे ने कहा है कि "मैं ट्विटर को और आसान बनाने की कोशिश करूंगा, ताकि दुनिया का हर इंसान इसे आसानी से समझ पाये. इसकी उपयोगिता बढ़ायी जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ट्विटर आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली संवाद का माध्यम है और दुनिया में कहीं भी कुछ घट रहा हो बस 10-15 मिनट के अंदर ही ट्विट के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुँच जाती है.
इसके साथ ही एडम ब्रेन को ट्विटर का COO नियुक्त किया गया है. COO के तौर पर एडम ब्रेन अब ट्विटर के रेवेन्यू और पार्टनरशिप की जिम्मेदारी संभालेंगे. गौरतलब हो कि, कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि डिक कोसलो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होंगे. इस तरह से डिक कोसलो का डिमोशन किया गया है.