Twitter की ओर से एक Undo Feature पर काम किया जा रहा है
इस फीचर के माध्यम से आप अपने किसी भी ट्विट को एक निर्धारित समय के अंतराल में आप अपने ट्विट को Undo पर सकते हैं
हालाँकि यह फीचर कुछ ही लिमिटेड यूजर्स को मिलने वाला है, वह भी उन्हें जो ट्विटर के पेड यूजर्स हैं
Twitter पर एक सबसे जरुरी फीचर के तौर पर या ऐसा भी कहा जा सकता है कि काफी समय से मांग में चल रहे एडिट फीचर को ट्विटर पर हमेशा से ही देखा जा रहा है। इस फीचर के माध्यम से हमें यह आज़ादी मिलती है कि हम अपने द्वारा किये गए ट्विट को अगर उसमें किसी भी तरह की करेक्शन की जरूरत है तो कर पाएं, क्योंकि किसी भी गलती को सही करना ही सही रहता है कि न कि एक लम्बे चल रहे थ्रेड पर इसका जवाब दिया जाये कि आखिर यह गलती हुई किस कारण है। आपको बता देते है कि ट्विटर के CEO यानी Jack Dorsey की ओर से ऐसा कहा जा चुका है कि वह नहीं चाहते हैं कि अपने किसी भी विचार को जाहिर कर देने के बाद उसे बदला जाए। ऐसा करने से प्लेटफार्म का असल काम कहीं न कहीं प्रभावित होता है।
हालाँकि इस फीचर के अलावा अब जानकारी मिल रही है कि ट्विटर जल्द ही Undo Tweet के एक फीचर पर काम कर रही है, जो एक समय के दौरान आपके द्वारा किये गए ट्विट को वापिस कर सकता है। अगर हम Jane Manchun Wong की बात करें जिनके द्वारा इस छिपे फीचर को सामने या गया है, तो इनके अनुसार यह ट्विटर फीचर कम्पनी की ओर से टेस्टिंग फेस में है। आइये जानते है कि आखिर क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम?
हालाँकि Undo Tweet आपको अपने ट्विट को एडिट करने की अनुमति नहीं डेटा है, लेकिन यह भी एक बढ़िया फीचर है। यह फीचर आपके द्वारा किये गए ट्विट को भेजने के बाद आपके फोलोवार्स के द्वारा देखे जाने से पहले ही वापिस किया जा सकता है। यह आपके द्वारा किसी भी अपने ट्विट को डिलीट करने से बेहतर है।