अगर आप सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करतें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल ट्विटर ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसे 'न्यू प्रोफाइल्स' का नाम दिया गया है. इस फीचर के माध्यम से ट्विटर यूजर्स अपने प्रोफाइल को नया लुक दे सकेंगे. नई प्रोफाइल के अंतर्गत तीन नए फीचर्स हैं, जिनमें बेस्ट ट्वीट्स, पिन्नड ट्वीट्स और फ़िल्टर ट्वीट्स शामिल हैं.
इस बारे में ट्विटर ब्लॉग पर बताया गया है कि, जब किसी यूजर के द्वारा नए प्रोफाइल को पसंद किया जाएगा, तब बेस्ट ट्वीट्स फंक्शन ट्वीट्स को अपने-आप दिखाएगा, जो आपकी प्रोफाइल पर ज्यादा काम करेगा और आसानी से विजिबल होने के लिए थोड़ा ज्यादा दिखेगा.
इसके साथ ही पिन्नेड ट्वीट्स फीचर की बात करें तो ये आपके पेज के टॉप पर आपके ट्विट्स में से किसी एक को पिन करने देगा, जिससे फॉलोअर्स के लिए यह इजी हो जाएं और अन्य यूजर्स देख सकें कि आप कौन हैं. अगर बात करें फ़िल्टर ट्वीट्स फीचर की तो इसके तहत ट्विटर यूजर्स को चयन करने के लिए एक आप्शन मिल जाता है कि जब अन्य प्रोफाइल चेक कर रहे हो तो उस समय कौनसी टाइमलाइन देखनी हैं. यह ट्विटस के बीच में फोटो या वीडियो के साथ ट्विटस या ट्वीट और रिप्लाइ को भी चुनने देता है.
गौरतलब है की ट्विटर समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए ट्विटर पर नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है, जिससे की यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में कुछ नया ऐहसास होता है और उनको बोरियत नहीं महसूस होती है और इस बार भी ट्विटर ने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है.
Starting today, you can pin a Tweet to your profile from iOS and Android. Go ahead, make a statement.