Twitter का मशहूर नीला बर्ड लोगो आपको याद है? यह कभी इसके सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर की शान था. लेकिन, हाल ही में एक ऑक्शन में बिक गया. आपको बता दें कि इस लोगो को तब हटाया गया था जब Elon Musk ने सोशल मीडिया कंपनी को खरीदा और इसका नाम बदलकर X कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को आई खबरों में बताया गया कि इस लोगो की कीमत लगभग $35,000 (करीब 29 लाख रुपये) तक पहुंची. RR Auction, जो रेयर और कलेक्टिबल आइटम्स की नीलामी के लिए जानी जाती है, ने बताया कि ये 254 किलो वजनी साइन, जो 12 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा था, $34,375 में बिका.
हालांकि, खरीदार का नाम सामने नहीं आया है. आपको बता दें कि मस्क ने पहले भी Twitter के ढेर सारे सामानों की नीलामी की थी. इसमें साइन और यादगार चीजों से लेकर रोजमर्रा की चीजें जैसे किचन का सामान और ऑफिस फर्नीचर तक शामिल थे. इस बार ऑक्शन में टेक इतिहास की दूसरी चीजों ने भी खूब कमाई की.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
मिसाल के तौर पर, एक Apple-1 कंप्यूटर एक्सेसरीज के साथ $375,000 में बिका. 1976 में स्टीव जॉब्स के साइन किया हुआ Apple Computer Co. का चेक $112,054 में गया. जबकि पहली जेनरेशन का 4GB iPhone जो सील्ड पैकेज में था, वो $87,514 में बिका.
Twitter का ये नीला बर्ड लोगो अब सिर्फ यादों में रह गया है, लेकिन इसकी $34,375 की कीमत बताती है कि टेक की दुनिया में पुरानी चीजों का जलवा अभी भी बरकरार है. मस्क के X में बदलाव के बाद भी लोग Twitter की पुरानी पहचान को भुला नहीं पाए हैं.
यह लोगो भले ही अब X का हिस्सा न हो लेकिन टेक और सोशल मीडिया की दुनिया में इसकी पहचान अब भी वैसी ही है, जैसी Nike या Apple की. मस्क ने 2022 में Twitter को $44 बिलियन में खरीदा था लेकिन उसके बाद प्लेटफॉर्म की वैल्यू को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कुछ इनवेस्टर्स, जैसे Fidelity Investments ने अपनी हिस्सेदारी की कीमत को काफी कम कर दिया, क्योंकि मस्क के आने के बाद कई विज्ञापनदाता X से दूर हो गए.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता