कोरोना संकट में Truecaller को मिला नया अपडेट, कुछ ऐसा है नया रंग रूप

कोरोना संकट में Truecaller को मिला नया अपडेट, कुछ ऐसा है नया रंग रूप
HIGHLIGHTS

ट्रूकॉलर ने दुनिया में अपने एन्ड्रॉयड एवं आईओएस यूज़र्स के लिए अपने ऐप का पूरी तरह से नया डिज़ाईन रिलीज़ किया है

इस नए वजऱ्न के साथ ट्रूकॉलर आपकी कॉल हिस्ट्री, एसएमएस एवं इंस्टैंट मैसेजेस को सिंगल टैब में स्ट्रीमलाईन कर रहा है, जो आपकी नई होम स्क्रीन होगी

इससे आपको एक नजर में संपूर्ण कम्युनिकेशन दिखाई देगा तथा आपके लिए कनेक्टेड रहना और ज्यादा आसान व तीव्र हो जाएगा

ट्रूकॉलर ने दुनिया में अपने एन्ड्रॉयड एवं आईओएस यूज़र्स के लिए अपने ऐप का पूरी तरह से नया डिज़ाईन रिलीज़ किया है। इस नए वजऱ्न के साथ ट्रूकॉलर आपकी कॉल हिस्ट्री, एसएमएस एवं इंस्टैंट मैसेजेस को सिंगल टैब में स्ट्रीमलाईन कर रहा है, जो आपकी नई होम स्क्रीन होगी। इससे आपको एक नजर में संपूर्ण कम्युनिकेशन दिखाई देगा तथा आपके लिए कनेक्टेड रहना और ज्यादा आसान व तीव्र हो जाएगा।

इसके अलावा, इस नए अपडेट के साथ ट्रूकॉलर दो बड़े फीचर रिलीज़ कर रहा है, एक बेहतरीन फुलस्क्रीन कॉलर आईडी एवं एक स्मार्ट एसएमएस, जो यूज़र्स को अपने एसएमएस कैटेगराईज़ करने में मदद करता है।

ट्रूकॉलर के मैनेजिंग डायरेक्टर, संदीप पाटिल ने कहा, ‘‘2020 में कम्युनिकेशन करने के अनेक तरीकों ने जहां कम्युनिकेशन आसान कर दिया है, वहीं लोगों व जानकारी से कनेक्ट होने के अनेक तरीकों की वजह से यह जटिल भी हो गया है। इस अनुभव को स्ट्रीमलाईन किए जाने की जरूरत है। पिछले सालों में हमने देखा कि ट्रूकॉलर किस प्रकार आपके लिए कम्युनिकेशन का केंद्र बन गया है, जहां सभी स्पैम, कॉल्स एवं एसएमएस की पहचान हो जाती है। इस अपडेट के साथ हम इसे अपने यूज़र्स के लिए और ज्यादा आसान बनाना चाहते हैं, ताकि उनका कम्युनिकेशन स्ट्रीमलाईंड रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुख की बात है कि आज के मुश्किल समय में जहां हर कोई संगठित रूप से एक दूसरे की मदद कर रहा है, वहीं अनेक स्कैमर्स एवं फ्रॉडस्टर्स इस समय भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं। एक दशक से ज्यादा समय से ट्रू कॉलर ऐसी गतिविधियों के खिलाफ रक्षा का मुख्य स्रोत बना हुआ है।’’

इससे हर किसी के लिए कम्युनिकेशन के अनुभव में सुधार होगा। इस डिजिटल युग में जहां ग्राहक निरंतर इनोवेशन एवं अपडेट चाहते हैं, ट्रूकॉलर ने ग्राहकों के लिए कम्युनिकेशन समस्याओं के समाधान के अपने सिद्धांत पर केंद्रण किया है। मुख्य वैल्यू संचालित फंक्शनलिटी के साथ नया ट्रूकॉलर 11 अपडेट ट्रूकॉलर के विकास का प्रदर्शन करेगा एवं इसे संचार करने का सबसे स्मार्ट व प्रभावशाली तरीका बनाएगा।

ऑल-न्यू ट्रूकॉलर की मुख्य विशेषताएं:-

होम टैब – ग्राहकों को अपने सभी मैसेज एवं कॉल्स होम टैब पर एक सूची में दिखेंगी। वो होम टैब में लेटेस्ट एक्टिविटी देख सकेंगे तथा सिंगल क्लिक के साथ वॉईस कॉल, वीओआईपी कॉल करने, चैट, टैक्स्ट आदि करने के लिए कन्वर्सेशन में प्रवेश कर सकेंगे।

Truecaller new update     

फुल स्क्रीन कॉलर आईडी – क्या आपको पॉप-अप्स पसंद नहीं? फुल स्क्रीन कॉलर आईडी के साथ आप एक छोटे फ्लोटिंग पॉप-अप की बजाए एक खूबसूरत फुल स्क्रीन डिज़ाईन पर देख सकते हैं कि आपको कौन कॉल कर रहा है। यह हर फोन पर एक समान होगा (कोई मुश्किल इंटरफेस परिवर्तन नहीं) और आपको वो सभी फीचर्स मिल जाएंगे, जो आम तौर पर एक फोन के कॉलिंग इंटरफेस में मिलते हैं। ट्रूकॉलर आईडी किस तरह की कॉल है यह पहचानने के लिए अलग-अलग रंग प्रदर्शित करता है। ब्लू रंग अपने कॉन्टैक्ट या अनजान नंबर से आई कॉल को प्रदर्शित करता है। पर्पल कलर व्यवसाय या डिलीवरी सेवा से आई प्राथमिकता वाली कॉल को प्रदर्शित करता है। रेड कलर स्पैमर्स के लिए उपयोग होता है तथा अपग्रेडेड गोल्ड अकाउंट्स वाले यूज़र्स के लिए गोल्ड कलर का उपयोग होता है।

Truecaller new update

Truecaller new update     

स्मार्ट एसएमएस एवं इनसाईट – स्मार्ट एसएमएस मैसेजेस को चार अलग अलग समूहोंः पर्सनल, महत्वपूर्ण, अन्य, एवं स्पैम में बांटने के लिए एडवांस्ड, ऑन-डिवाईस मशीन लर्निंग का उपयोग करता है।

आपको महत्वपूर्ण टैब में फाईनेंशल एवं पेमेंट के नोटिफिकेशंस दिखेंगे, जो आपको बिल्स, पेमेंट्स एवं बजट का ट्रैक रखने में मदद करेंगे। आप ट्रांज़ैक्शनल एसएमएस का भुगतान सीधे ऐप से कर सकते हैं या फिर ट्रूकॉलर आपको बाद में इसकी याद दिला सकता है। भविष्य के अपडेट्स में ट्रैवल रिमाईंडर्स, जैसे फ्लाईट में होने वाले विलंब, बस सीट के आवंटन, लाईव ट्रैकिंग एवं पोस्टल/कूरियर डिलीवरी के अपडेट, टैक्स अपडेट एवं हॉस्पिटल/डॉक्टर से अप्वाईंटमेंट के अपडेट मिलेंगे।

Truecaller new update

पूरी प्रोसेसिंग ऑफलाईन होगी और कोई भी मैसेज मोबाईल डिवाईस से हटेगा नहीं। ट्रांज़ैक्शन की पूरी जानकारी मोबाईल पर सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेगी। यह फीचर एन्ड्रॉयड यूज़र्स के लिए भारत में प्रथम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo