टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)अब 2 पैसे प्रति MB की दर से वाई फाई एक्सेस देने पर विचार कर रहा है. वर्तमान समय में यह दर 10 पैसे प्रति MB है. इस योजना के तहत ट्राई छोटे स्तर के उद्योगों और आम जनता को सस्ती दरों पर वाई फाई उपलब्ध कराएगी.
ट्राई भारत में पब्लिक वाईफाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए यह योजना बना रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में वाईफाई कनेक्टिविटी बढ़ा कर देश में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकता है.
भारत सरकार देश भर में पब्लिक वाई फाई उपलब्ध कराना चाहती हैं और कई बड़ी टेक कंपनी इस मामले में सरकार की मदद कर रही है. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को लगता है देश में वाई फाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की रफ्तार काफी कम है इसलिए ट्राई दरों में कटौती की योजना बना रहा है.