देश में स्कैम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जा रही है. डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो चुके हैं. अब यूजर्स को TRAI के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. इन स्कैम की वजह से उनके बैंक अकाउंट तक खाली हो सकते हैं.
नए स्कैम में स्कैमर्स खुद को TRAI का अधिकारी बताते हैं. वे लोगों को फर्जी कॉल करते हैं और सरकारी अलर्ट मैसेज के टोन की नकल करने की कोशिश करते हैं. कॉल को अक्सर अनजान नंबर से किया जाता है. स्कैमर्स ज्यादातर इंटरनेशनल कोड जैसे +977 वाले नंबर से टारगेट यूजर को कॉल करते हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉलर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से होने का दावा करते हैं. फोन कॉल करने के बाद दावा किया जाता है कि यूजर का मोबाइल नंबर बंद होने वाला है. यूजर्स को चेतावनी दी जाती है कि उनके मोबाइल नंबर को इससे जुड़े गैरकानूनी गतिविधि की रिपोर्ट आने के कारण सस्पेंड कर दिया जाएगा. इस पर ज्यादा जानकारी के लिए कॉल रिसीव करने वाले यूजर को 9 दबाने के लिए कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण
“प्रिय यूजर , यह कॉल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से आपको जानकारी देने के लिए है कि आपके मोबाइल नंबर से गैरकानूनी गतिविधि रजिस्टर्ड होने के कारण आपका मोबाइल नंबर सस्पेंड किया जा रहा है. ज्यादा जानकारी जानने के लिए 9 दबाएं..”
आपको बता दें कि ऐसी कॉल आपको लेजिटिमेट लग सकती है लेकिन होती नहीं है. ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने की जरूरत है. TRAI या पुलिस अधिकारी फोन पर आपसे पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी शयर करने के लिए नहीं कहते हैं. इस दौरान अगर आपको डिजिटल अरेस्ट की चेतावनी दी जाती है तो मतलब ऐसे कॉल आपको धोखा देने के लिए किए गए हैं.
ऐसे कॉल आने पर आपको कोई भी रिस्पांस ना दें. खासतौर पर विदेशी नंबरों से आने वाले अनजान नंबर वाले कॉल का जवाब देने से बचें. कॉल के दौरान अगर आपसे कोई सेंसेटिव जानकारी मांगता है तो कॉल को तुरंत काट दें. इसके बारे में आप साइबर पुलिस को शिकायत भी कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात किसी भी अनजान को फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल जानकारी ना दें.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!