अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा, Free SMS, OTT Benefits और लंबी वैलिडीटी, सस्ते दाम में सबसे धाकड़ Plan

Updated on 21-Oct-2021
HIGHLIGHTS

Airtel Rs 199 के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट बेहद तगड़े हैं

इन प्रीपैड रिचार्ज प्लांस में डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी प्राप्त होती है

आज यहाँ हम आपको BSNL, Jio, Airtel और Vi के सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं

Top 2GB Data Recharge plans with Unlimited Free benefits: Airtel, Jio, BSNL, Vi समेत हर टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) ने अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्राइस प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें से कई प्लान सिर्फ 200 रुपये से शुरू हुए हैं। ये 200 रुपये के प्लान आमतौर पर उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं जिन्हें बहुत अधिक डेटा और कॉलिंग लाभ की आवश्यकता नहीं है। आइए देखते हैं एयरटेल (Airtel), जियो (jio), बीएसएनएल (BSNL), वीआई (Vi/Vodafone Idea) टेलीकॉम कंपनियां कौन से प्लान केवल 200 रुपये में दे रही हैं…! यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

Airtel 199 रुपये वाला शानदार प्लान (Airtel Rs 199 Plan)

एयरटेल (Airtel) के इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। इस प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में असीमित कॉलिंग (Unlimited Calling) के लाभ भी मिलते हैं। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी दे रहे हैं। इस प्लान का एक अतिरिक्त लाभ Amazon Prime Video Mobile Edition, Wynk Music, Hello Tunes, Airtel XStream प्लेटफॉर्म की मुफ्त सदस्यता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

हालाँकि इसके अलावा एयरटेल (Airtel) 149 रुपये का प्रीपेड प्लान भी दे रही है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 56GB डेटा मिलता है। असीमित कॉलिंग के लाभ के साथ। साथ ही रोजाना 300 फ्री एसएमएस भी दे रहे हैं। इस प्लान का एक अतिरिक्त लाभ Amazon Prime Video Mobile Edition, Wynk Music, Hello Tunes, Airtel XStream प्लेटफॉर्म की मुफ्त सदस्यता है। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल 

Jio 199 रुपये वाला प्लान (Jio Rs 199 Plan)

जियो (Jio) के इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 42GB डेटा मिलता है। सभी घरेलू नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security, Jio Cloud ऐप जैसे सभी जियो ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस है।  यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

 

Jio 149 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश कर रहा है। जहां 1GB डेली डेटा दिया जा रहा है, प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा है। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी दे रहे हैं। Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security, Jio Cloud ऐप जैसे सभी जियो ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

Vi 199 रुपये वाला प्लान (Vi Rs 199 Plan)

इस वीआई (Vi/Vodafone Idea) प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ के साथ। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी दे रहे हैं। इस प्लान में वीआई मूवीज (Vi Movies) समेत सभी वीआई ऐप्स (Vi Apps) का फ्री एक्सेस शामिल है। वीआई (Vi) 148 रुपये में प्रीपेड प्लान भी पेश कर रहा है। जिसमें रोजाना 1GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग भी इस प्लान में आपको मिलती है, साथ ही इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें

बीएसएनएल 94 रुपये वाला स्पेशल वाउचर BSNL Rs 94 Special Voucher)

इस प्लान में 3GB डेटा मिलता है। प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस के साथ आता है। इसके साथ लोकधुन कंटेंट की सुविधा दी जा रही है। प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है।इसमें 100 मिनट फ्री कॉल्स मिलते हैं। यह 60 दिनों की PRBT सुविधा प्रदान करता है। इसके बाद से 30 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?

बीएसएनएल 97 रुपये वाला स्पेशल वाउचर (BSNL Rs 97 Special Voucher)

इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। लोकधूम के साथ कंटेंट की सुविधा दी जा रही है। 100 मुफ्त एसएमएस सुविधा के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

198 रुपये का बीएसएनएल स्पेशल वाउचर (Rs 198 Special Voucher BSNL)

इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 50 दिनों की है। इसके साथ लोकधुन कंटेंट की सुविधा दी जा रही है। यह एक डेटा वाउचर है, यह कॉलिंग के लाभों से मेल नहीं खाएगा। ये भी पढ़ें: Airtel ने अपग्रेड किये 79 रुपये के प्लान में आने वाले बेनेफिट्स, अब 28 दिनों के लिए मिल रहा है ये सबकुछ

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :