पिछले साल एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ाई हैं और इसी के कुछ दिन बाद पिछले ही साल 1 दिसंबर से जियो (Jio) ने भी अपने यूजर्स को करारा झटका दिया है। यूजर्स मजबूरी में या तो वही महंगे रिचार्ज कराने पर मजबूर हैं या कई पोस्टपेड कनेक्शन लेने की तो कुछ साल भर के इकट्ठे रिचार्ज करने की भी बातें कर रहे हैं जिससे अचानक से बढ़ने वाले इन रिचार्ज के दामों से कुछ छुटकारा पाया जा सके। आज हम जिस रिचार्ज की बात कर रहे हैं वह Rs 100 से भी कम में आने वाला प्लान है।
यह भी पढ़ें: OnePlus से Asus और Xiaomi के ये फोंस होने वाले हैं जुलाई में लॉन्च
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Airtel and Vi) Rs 99 में सस्ता प्लान ऑफर करती हैं जो लगभग एक जैसा ही है। हालांकि, इस बीच बात करें Jio की तो कम कीमत में कंपनी एयरटेल और वोडाफोन के मुक़ाबले Rs 91 के रिचार्ज में अधिक बेनिफ़िट दे रही है।
जियो (Jio) अपने रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कुल 3GB डाटा मिलता है। कंपनी ग्राहकों को हर रोज़ 100MB डाटा और कुल डाटा में 200MB अतिरिक्त डाटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 50SMS फ्री मिलते हैं। बता दें कि Jio के इस प्लान की वैधता 28 दिन है। इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। हालांकि, यह रिचार्ज केवल जियोफोन में ही काम करेगा।
यह भी पढ़ें: 7 जुलाई को शुरू हो रहा है Koffee With Karan S7, KJo का फनी विडियो आया सामने
एयरटेल (Airtel) के Rs 99 के रिचार्ज प्लान (Airtel recharge plan) की बात करें तो प्लान में 200MB डाटा मिल रहा है। इस रिचार्ज में Rs 99 का टॉक टाइम मिलता है जिसमें आपको 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा। प्लान की वैधता 28 दिन की है। हालांकि इसमें कोई SMS का लाभ नहीं मिल रहा है।
बीएसएनएल की ओर से उसके 87 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान में 14 दिनों की कुल वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसका मतलब है कि इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी लाभ आपको पूरे 14 दिनों तक के लिए ही मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले! जियो और डिजिबॉक्स ने मिलकर पेश किया Google Photos का विकल्प
87 रुपये के BSNL Recharge Prepaid Plan में यूजर्स को 1GB डेली डेटा मिलता है, यानि आपको कुल 14GB डेटा इस प्लान के साथ ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अगर आप पूरे डेटा को खत्म यानि इस्तेमाल कर लेते हैं तो डेली लिमिट के बाद आपको स्पीड में कुछ गिरावट नजर आने वाली है, क्योंकि यह घटकर मात्र 40Kbps ही रह जाने वाली है। हालांकि इस प्लान के साथ मिलने वाले लाभ यहीं या इतने पर ही खत्म नहीं होते हैं। BSNL Plan के साथ आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।
नोट: Airtel और Jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें