Corona से जंग लड़ रहे लोगों का सबसे अहम काम घर पर रहना है और ऐसे में घर पर बैठे बोर हो रहे लोगों के लिए Google ने नया रास्ता खोज निकाला है। गूगल ने अपनी डूडल सीरीज़ शुरू की है जो सात दिन तक चलने वाली है। इससे पहले दो दिन सर्च-जायंट ने दो और गेम्स को लेकर डूडल बनाया था। आज के Doodle में Fischinger गेम का डूडल तैयार किया है जहां यूज़र्स घर बैठे यह गेम खेल सकते हैं।
Google Doodle पर आज चल रहे Fischinger गेम की बात करें तो यह एक बहस आसान गेम है और आप इसे काफी एंजॉय करेंगे। इस गेम में बहुत से कॉलम दिए गए हैं और आपको अपनी पसंद के कॉलम पर क्लिक करना होगा। हर कॉलम में एक नया म्यूज़िक सुनाई देगा और आप इसे बदल भी सकते हैं।
याद दिला दें, Fischinger game को Oskar Fischinger की 117वीं सालगिरह के मौके पर पेश किया गया था। Oskar Fischinger म्यूजिकल क्षेत्र की एक दिग्गज व जानी-मानी हस्ती है जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में बहुत से बदलाव किए।
कल Google ने Doodle के जरिए लोकप्रिय क्रिकेट गेम पेश किया था। इस गेम को खेलना भी काफी आसान है और यह गेम अधिकतर लोगों को पसंद भी है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी गेम सीरीज के तहत 2017 में सुपरहिट रहे Coding गेम को दोबारा शुरू किया है। इस गेम का खेलना बच्चों और बड़ों सभी के लिए मज़ेदार होगा।