इस समय बाज़ार में मौजूद ऐसे बहुत कम स्मार्टफोंस हैं जो अच्छी बैटरी लाइफ न ऑफर करते हों लेकिन अक्सर हम ऐसी स्थिति में आ जाते हैं कि फोन को पूरी तरह चार्ज करना मुश्किल हो जाता है और ऐसे में हमें पॉवर बैंक का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए आज हम पॉवर बैंक्स पर मिल रही कुछ अच्छी डील्स लेकर आए हैं। फ्लिपकार्ट आज कुछ पॉवर बैंक्स पर बढ़िया ऑफर्स दे रहा है जिसमें अलग-अलग कम्पनी के पॉवर बैंक्स शामिल हैं। अगर आप एक नया पॉवर बैंक खरीदना चाह रहे हैं तो इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं।
इस पॉवर बैंक की कीमत 1,149 रूपये रखी गई है लेकिन आप इसे 500 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 10000 mAh है और इसका वज़न 260 ग्राम है। इस पॉवर बैंक में LED टोर्च लाइट और बैटरी लेवल इंडिकेटर को भी शामिल किया गया है। यहां से खरीदें
इस पॉवर बैंक की कीमत 2,799 रूपये है लेकिन फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट के बाद इसे 500 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस पॉवर बैंक की कैपेसिटी 10400 mAh है और पॉवर सोर्स के लिए यह पॉवर बैंक AC एडाप्टर के साथ आता है। इसक उपयोग आप मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए कर सकते हैं। यहां से खरीदें
यह पॉवर बैंक फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट के बाद 1,289 रूपये से कम होकर 549 रूपये की कीमत में मिल रहा है। पॉवर सोर्स के लिए यह पॉवर बैंक AC एडाप्टर के साथ आता है। इसकी कैपेसिटी 10000 mAh है और इसका वज़न 280 ग्राम है। यहां से खरीदें
Ipro का यह पॉवर बैंक 3,299 रूपये के बजाए 599 रूपये की कीमत में मिल रहा है और इसकी कैपेसिटी 13000 mAh है तथा पॉवर सोर्स के लिए यह AC एडाप्टर ऑफर करता है। इसका वज़न 256 ग्राम है और इसे मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यहां से खरीदें
लिस्ट में शामिल अगला पॉवर बैंक Rock 13000 mAh Power Bank है जो कि फ्लिपकार्ट पर 1,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है लेकिन इस समय इसे 599 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसका वज़न 325 ग्राम है और पॉवर सोर्स के लिए यह AC एडाप्टर के साथ आता है। यहां से खरीदें
Intex का यह पॉवर बैंक 1,200 रूपये के बजाए मात्र 599 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इसकी कैपेसिटी 10000 mAh है और इसका उपयोग मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। इस पॉवर बैंक में तीन आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं। यहां से खरीदें
यह पॉवर बैंक वैसे तो 1,799 रूपये की कीमत में लिस्टेड है लेकिन फ्लिपकार्ट पर आज इसे 599 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसकी क्षमता 10000 mAh है और पॉवर सोर्स के लिए यह AC एडाप्टर के साथ आता है। इस पॉवर बैंक का वज़न 300 ग्राम है। यहां से खरीदें
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!