Times Now Summit 2025: ‘ केवल अपनी नहीं पूरी दुनिया के बारे में सोचता है भारत’, Bill Gates ने जमकर की तारीफ, जानें AI पर क्या कहा

Times Now Summit 2025: ‘ केवल अपनी नहीं पूरी दुनिया के बारे में सोचता है भारत’, Bill Gates ने जमकर की तारीफ, जानें AI पर क्या कहा

Times Now Summit 2025 में Microsoft के फाउंडर और पूर्व CEO Bill Gates ने भारत की डिजिटल और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर की तेज रफ्तार को जमकर सराहा है. अपने स्पीच में Bill Gates ने बताया कि कैसे भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, खासकर UPI ने दुनिया के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बेंचमार्क सेट किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी दूसरों देशों के लिए मिसाल हैं. ये दिखाती हैं कि डिजिटल इनोवेशन से पब्लिक सर्विसेज को कैसे बेहतर किया जा सकता है.

गेट्स ने भारत को टेक्नोलॉजी का पावरहाउस बताया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब और ग्लोबल AI इकोसिस्टम का अहम प्लेयर है. उन्होंने भारत की इनोवेशन, महत्वाकांक्षा और लोकल लीडरशिप को ब्लूप्रिंट करार दिया, जिसने लाखों लोगों की जिंदगी बदली और इकोनॉमिक ग्रोथ को रफ्तार दी.

उनके बताया “भारत एक प्रेरणादायक ब्लूप्रिंट देता है. यह दिखाता है कि इनोवेशन, महत्वाकांक्षा और लोकल लीडरशिप मिलकर लाखों जिंदगियों को बेहतर बना सकती है और इकोनॉमिक ग्रोथ को बूस्ट कर सकती है. आने वाले सालों में ये लीडरशिप और इनोवेशन दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों को सुलझाने में मददगार होंगे.”

दो दशक की पार्टनरशिप और भविष्य का वादा

गेट्स ने अपनी फाउंडेशन की भारत के साथ 20 साल की साझेदारी का जिक्र किया और कहा कि ये रिश्ता आगे और मजबूत होगा. उन्होंने भारत के AI-पावर्ड, क्लाइमेट-स्मार्ट खेती के सॉल्यूशन्स की तारीफ की, जो लाखों किसानों को रियल-टाइम डेटा देकर उनकी प्रोडक्टिविटी और सस्टेनेबिलिटी बढ़ा रहे हैं.

मेडिकल फील्ड में भारत का जलवा

स्पीच में गेट्स ने मेडिकल लाइन में भारत के रोल को भी हाईलाइट किया. उन्होंने कहा कि दुनिया के 60% से ज्यादा वैक्सीन्स भारत से आते हैं—कोरोना वैक्सीन से लेकर दूसरी बीमारियों के टीके तक. गेट्स ने गर्व से कहा कि “भारत ने सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रोग्रेस को आगे बढ़ाया है.”

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo