Times Now Summit 2025: AI से जाएंगी कई नौकरियां, लेकिन बनेंगे कई नए मौके, Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने बेबाकी से रखी अपनी बात

Times Now Summit 2025 में Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने AI को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य में कुछ नौकरियां खत्म कर देगा. हालांकि, साथ ही नए मौके भी लेकर आएगा. उन्होंने दूसरे टॉपिक्स पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या AI आगे चलकर ज्यादा नौकरियां छीनेगा, तो शर्मा ने जवाब दिया: “ये कोई राज की बात नहीं है. उदाहरण के तौर पर STD और PCO का बिजनेस अब कहां है? एक वक्त था जब लोग इन पर निर्भर थे, लेकिन उनकी नौकरियां चली गईं.
कई नौकरियां ऐसे ही बदल गईं और हमें पता भी नहीं चला. अब कुछ नौकरियां खत्म होने की बात हो रही है, तो हां, ये प्रकृति का नियम है.” शर्मा आगे कहा, “यह होगा. इसे रोका नहीं जा सकता. और ये बेहतरी के लिए होगा. नया पुराने के स्किल्स, काबिलियत और खूबियों को लेकर आगे बढ़ेगा. इसलिए ये लोगों के लिए अच्छा है.”
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
AI का कमाल
विजय शेखर शर्मा ने AI की क्रांतिकारी ताकत को हाईलाइट किया और कहा कि लोग अक्सर इसकी क्षमता को कम आंकते हैं. उन्होंने AI की मौजूदा हालत को 90 के दशक के शुरुआती इंटरनेट से जोड़ा, जब सिर्फ कुछ लोग इसे यूज करते थे. तब इंटरनेट टेक्स्ट-बेस्ड था, जैसे आज का AI.
हाल ही में AI ने इमेज बनाना शुरू किया और इससे दुनियाभर में हलचल मच गई. Paytm के फाउंडर का मानना है कि AI का रास्ता इंटरनेट और स्मार्टफोन्स जैसा है. पहले यह खास टास्क में मदद करेगा. लेकिन स्मार्टफोन की तरह वक्त के साथ हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन जाएगा. उनका कहना है कि AI का असर पिछली टेक्नोलॉजी क्रांतियों से भी बड़ा होगा.
भारत में AI
उन्होंने बताया कि दुनियाभर में AI टेक्नोलॉजी की रेस तेज है, लेकिन भारत के पास अपना AI मॉडल बनाने का मौका है. चुनौती ये है कि इनोवेशन की स्पीड बहुत तेज है. हर दिन नए फीचर्स और अपडेट्स आ रहे हैं. उन्होंने जोर दिया कि AI में इनोवेशन और मजबूत बेस बनाने के लिए अभी बहुत काम बाकी है.
आपको बता दें कि टाइम्स नेटवर्क जो भारत का लीडिंग ब्रॉडकास्ट नेटवर्क है वह टाइम्स नाउ समिट 2025 की मेजबानी कर रहा है. यह समिट नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में चल रहा है. ड्रीम स्पोर्ट्स के साथ को-प्रेजेंटेड और पर्नोड रिकार्ड इंडिया द्वारा पावर्ड इस बड़े इवेंट का थीम है “Keeping Bharat Ahead”. यह समिट गवर्नेंस, इकोनॉमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेशनल सिक्योरिटी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा का शानदार मंच है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile