वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बैटरी विकसित कर ली है जो सिर्फ 6 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो सकती है. इस बैटरी को एल्युमीनियम-फिल्ड कैप्सूल्स से बनाया गया है.
आम तौर पर आपकी फ़ोन की बैटरी लगभग 1 या 2 घंटों से पहले तो चार्ज होती नहीं होगी. हालाँकि आपका फ़ोन चाहे कितना भी महंगा क्यों न हो. हम अक्सर देखते है कि काम करते करते हमारे फ़ोन की बैटरी खत्म हो जाती है और हमें फ़ोन को चार्ज पर लगाना पड़ता है लेकिन हमारा काम अधुरा ही रह जाता है. हालाँकि अब जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उसको जान कर आपको बड़ी हैरानी होने वाली है.
दरअसल अब एक ऐसी बैटरी विकसित कर ली गई है जो 6 मिनट के अंदर ही आपके फ़ोन को जीरो से फुल चार्ज कर देगी. यानि आपके फ़ोन की बैटरी अगर खत्म भी हो गई है तो सिर्फ 6 मिनट चार्जिंग पर लगाने के बाद आपको फिर से एक फुल बैटरी वाला फ़ोन मिल जाएगा और आप अपना अधुरा काम जल्दी से पूरा कर पाएंगे.
वैज्ञानिकों ने इस बैटरी को एल्युमीनियम-फिल्ड कैप्सूल्स से बनाया है, और ये आपके फ़ोन को सिर्फ 6 मिनट में चार्ज कर देगी. इस बैटरी में लिथियम आयन बैटरी की चार गुना क्षमता है. इसमें एल्युमिनियम के चारों ओर, नैनोपार्टिकल्सटाइटेनियम डाइऑक्साइड व्राप्पेड के शैल के साथ इस्तेमाल हुए हैं, जो बैटरी के नेगेटिव इलेक्ट्रोड की तरह काम करते हैं.
बिजिंग मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और त्सिंघुआ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के अनुसार एक शैल के अंदर एल्युमिनियम को लपेटकर खुले तौर पर मेटल को कम और बढ़ाया जा सकता है.
आपको बतादें की रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी में एल्युमिनियम का इस्तेमाल करते हुए यह खोज पुरानी परेशानियों को खत्म करती है. इस बैटरी के आ जाने के बाद मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोगों को चार्जर साथ लेकर घूमना नहीं पड़ेगा. साथ ही लोगों को फिल-हाल बैटरी खत्म हो जाने की समस्या से भी निजात मिलेगी.