इस स्वतंत्रता दिवस देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए Samsung लाया तगड़ा ऑफर, देखें ही चेहरे पर आ जायेगी मुस्कान
भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने सेनाकर्मियों के लिए एक बिलकुल नई पहल के साथ इस साल का स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया है
कार्यरत और सेवानिवृत्त सेनाकर्मी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) डिपो के साथ ही अब चुनिंदा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर्स में भी एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीनों पर CSD की दरें हासिल कर सकेंगे
इस पहल का लक्ष्य देश भर के चुनिंदा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर्स में सेनाकर्मियों के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर करना और उन्हें सैमसंग उत्पादों के ज्यादा विस्तृत रेंज पर ऑफर उपलब्ध कराना है
भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने सेनाकर्मियों के लिए एक बिलकुल नई पहल के साथ इस साल का स्वतंत्रता दिवस (Indepedence Day) मनाने का फैसला किया है। कार्यरत और सेवानिवृत्त सेनाकर्मी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) डिपो के साथ ही अब चुनिंदा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर्स (Samsung Plaza Stores) में भी एयर कंडीशनर (AC), रेफ्रिजरेटर (Refrigerator), माइक्रोवेव (microwave) और वॉशिंग मशीनों (Washing machine) पर CSD की दरें हासिल कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: एक्सिनोस 850 और क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A12, जानें नए फोन के दाम और वेरिएंट
इस पहल का लक्ष्य देश भर के चुनिंदा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर्स (Samsung Plaza Stores) में सेनाकर्मियों (Indian Army) के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर करना और उन्हें सैमसंग उत्पादों (Samsung Products) के ज्यादा विस्तृत रेंज पर ऑफर उपलब्ध कराना है। सैमसंग स्मार्ट प्लाजा (Samsung Plaza Stores) कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की एक एक्सक्लूसिव और संपूर्ण रेंज पेश करते हैं और यहां मौजूद सैमसंग एक्सपीरियंस कंसल्टेंट (SEC) यह सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ताओं को लाइव डेमो और उत्पादों के फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके। इसे भी पढ़ें: अगर फ्री चाहिए Netflix, Amazon Prime का सब्स्क्रिप्शन, तो ये रीचार्ज प्लान आपको ज़रूर आएंगे पसंद
“आने वाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने सैमसंग स्मार्ट प्लाजा में सेनाकर्मियों और उनके परिवारों के लिए CSD के फायदे उपलब्ध करा अपनी तरह की एक बिलकुल अनूठी पहल की है। इस स्वतंत्रता दिवस, इस कार्यक्रम के जरिए हमारा उद्देश्य उनके लिए खरीदारी में सुविधाएं पेश कर उन्हें एक शानदार ब्रांड अनुभव को करीब से महसूस कराना है। हमें उम्मीद है कि अपने इनोवेटिव उत्पादों और सेवाओं के साथ हम उनकी जिंदगियों को समृद्ध बनाते रहेंगे,” सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
उपभोक्ताओं और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। किसी भी खास समय में स्टोर में ग्राहकों की एक निश्चित संख्या को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाती है ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का ठीक तरीके से पालन हो। ग्राहकों को डिजिटल संपर्करहित भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और स्वाइपिंग मशीनों को ग्राहकों को देने से पहले सैनिटाइज किया जाता है ताकि स्मार्ट प्लाजा स्टोर्स में हाइजीन का अधिकतम स्तर बनाए रखा जा सके। इसे भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्या बात है अब आप भी रिकॉर्ड और अपलोड कर सकते हैं राष्ट्रगान, ये रहा ऑनलाइन तरीका
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile