Apple ने हाल ही में अपने यूज़र्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल एप्पल ने अपनी रिपेयर पॉलिसी में कुछ बदलाव किये हैं। इन बदलाव से थर्ड-पार्टी बैटरी के iPhone यूजर्स को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि एप्पल के एक लीक दस्तावेज की मानें तो कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर्स में स्थित टैक सपोर्ट स्टेशन जीनियस बार और एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स (AASP) को iPhone में फिट थर्ड-पार्टी बैटरी को बदलने की अनुमति दे दी है। इस बात का खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स से हुआ है।
वहीँ मैकरूमर्स ने हाल ही में एक जानकारी दी है जिसके मुताबिक जीनियस बार और एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स को अब थर्ड-पार्टी बैटरी को एप्पल की आधिकारिक बैटरी से उचित कीमत के साथ बदलने की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही रिपेयर शुरू करने से पहले, जीनियस बार को थर्ड-पार्टी बैटरी की चार्जिग को 60 प्रतिशत से कम करनी होगी। इसके साथ ही दस्तावेज में यह भी दिया गया है कि अगर कोई भी रिपेयर का काम बैटरी से नहीं जुड़ा हुआ है, लेकिन डिस्प्ले, लॉजिक बोर्ड, माइक्रोफोन्स या किसी और से जुड़ा है, तो जीनियस बार और AASP को सामान्य सर्विस करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीँ रिपोर्ट का यह भी दावा है कि अगर यूज़र्स के iPhone की बैटरी टैब्स टूट गई हैं या मौजूद नहीं हैं, या फिर उनकी स्थिति सामान्य नहीं है, वे चिपक गई हैं तो जीनियस बार और एएएसपी को सिर्फ उनके विवेक के आधार पर बैटरी की कीमत पर पूरा आईफोन बदलने की परमिशन दी गई है। आपको बता दें कि एप्पल द्वारा नियमों में किए ये बदलाव सभी अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए लागू होंगे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट का यह भी कहना है कि एप्पल अभी भी थर्ड-पार्टी लॉजिक बोर्ड्स, माइक्रोफोन्स, लाइटनिंग कनेक्टर्स, हैडफोन्स जैक, वोल्यूम बटन और अन्य प्रकार की रिपेयर नहीं करेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
EXCLUSIVE: Apple iPhone XI Renders 2019 की पहली झलक
वियरेबल डिवाइस मार्केट में Apple ने Xiaomi को दी मात, रहा टॉप पर