आज 1 जुलाई 2020 से कई बैंकिंग सेवाएँ और नियम बदल गए हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर बैंक ग्राहकों पर प्रभाव डालेंगे। COVID-19 महामारी के समय में लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किए थे जैसे ATM से कैश निकालने की लिमिट के बाद के ट्रंजेक्शन चार्ज, मिनिमम अकाउंट बैलेन्स आदि में बदलाव आदि। आज से बैंक के नए नियम लागू हो जाएंगे और ग्राहकों को इस तरह प्रभावित करेंगे।
बैंक अकाउंट होल्डर्स को बैंक में जमा रकम पर ब्याज़ दर के रूप में कम रकम मिलेगी।
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने 24 मार्च को घोषणा की थी कि COVID-19 आपदा के कारण लोगों को अपने सेविंग अकाउंट में कोई न्यूनतम बैलेन्स नहीं रखना होगा। यह आदेश अप्रेल से जून तक के लिए था। अब 1 जुलाई से सभी बैंक ग्राहकों को अपने सेविंग अकाउंट में minimum balance रखना होगा। जब बात मिनिमम बैलेन्स की आती है तो SBI बैंक में अलग-अलग स्लैब रखे गए हैं। SBI अकाउंट धारकों को इस समय अपने अकाउंट में मेट्रो, सेमी-अर्बन और रुरल एरिया के आधार पर क्रमश: Rs 3,000, Rs 2,000 और Rs 1,000 राशि रखनी होती है। यह राशि हर बैंक में अलग-अलग हो सकती है।
भारतीय स्टेट बैंक ने न केवल SBI के ATM बल्कि अन्य बैंक के एटीएम पर किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए सेवा शुल्क भी माफ किया था। हाल ही में की गई घोषणा में कहा गया है, “24 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के मद्देनजर, SBI ने SBI के एटीएम और अन्य बैंक के एटीएम पर किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। इसलिए, छूट सेवा शुल्क केवल 30 जून तक लागू होगा।
State Bank of India की आधिकारिक वैबसाइट के मुताबिक, SBI अपने रेगुलर सेविंग अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में 8 फ्री ट्रांजेक्शन देता है। इसके बाद ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर चार्ज देना होता है। इन फ्री ट्रांजेक्शन में 5 SBI ATM और 3 ATM ट्रांजेक्शन शामिल हैं। नॉन-मेट्रो शहरों में 10 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है जिसमें 5 SBI ATM और 5 अन्य बैंक ATM की ट्रांजेक्शन पर है।
हर एक बैंक ATM के अलग नियम होते हैं इसलिए आपको अपने बैंक नियमों को पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बैंकिंग सर्विस को जारी रखने के लिए ज़रूरी डॉकयुमेंट सबमिट न किए जाएँ तो अकाउंट फ्रीज़ हो सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक ने घोषणा की है कि सेविंग अकाउंट पर ब्याज़ दर को 0.50 प्रतिशत तक कम करेगा। 1 जुलाई से बैंक के सेविंग अकाउंट पर साल का 3.25 प्रतिशत अधिकतम ब्याज़ मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कहा कि वह विभिन्न आधारों पर अपनी बेंचमार्क उधार दर को 15 पॉइंट्स तक कम करेगा। तदानुसार, बैंक विभिन्न मौजूदा स्तरों और किरायेदारों w.e.f. पर अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को कम करेगा।