आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए Apple iPhone models के दाम को कंपनी ने भारतीय यूज़र्स के लिए कम कर दिया है। यह कटौती एप्पल ने iPhone 11 series के लॉन्च के बाद की है। Cupertino आधारित टेक जायंट ने हाल ही में 3 नए iPhone models को लॉन्च किया है जिनमें Apple iPhone 11, Apple iPhone 11 Pro, Apple iPhone 11 Pro Max शामिल हैं। नए Apple iPhone 11 को 27 सितम्बर से 64GB, 128GB और 256GB मॉडल्स में उपलब्ध कराया जायेगा। इनकी शुरूआती कीमत 64,900 रुपए है।
Apple iPhone XR, iPhone XS और Apple Watch Series 3 की कीमत में भी बड़ी कटौती की गयी है। इनमें पुराने iPhone मॉडल्स भी शामिल हैं। Apple ने 2018 में लॉन्च किये गए Apple iPhone XR की कीमत जहां 76,900 रुपए रखी थी वहीँ डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 49,900 रुपए हो गयी है। Apple iPhone XR के 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है।
Apple iPhone XS(64GB) अब आपको 89,900 रुपए में मिलेगा जिसकी कीमत पहले भारत में 99,900 थी। Apple iPhone XS 256GB की अब कीमत 1,03,900 रुपए है। ये प्राइस कट Apple Watch Series 3 में भी किया गया है और अब ये सीरीज़ भारत में 20,900 रुपए में आती है।
सस्ते हुए iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7 और iPhone 7 Plus के साथ Apple iPhone 8 (64GB) बेस मॉडल की कीमत भी अब 39,900 से शुरू है। iPhone 8 Plus (64GB) की अब कीमत 49,900 है। Apple iPhone 7 32GB की नई कीमत 29,900 रुपए और 128GB variant की नई कीमत 34,900 रुपए है।