क्या भारत एलियन हमले के लिए तैयार है?
मुंबई में रहने वाले एक व्यक्ति ने ये सवाल RTI के तहत सरकार से पूछा है.
अगर एलियन हमला होता है तो क्या भारत इस हमले के लिए तैयार है? ये सवाल मुंबई में रहने वाले अजय कुमार ने गृह मंत्रालय से RTI के तहत पूछा है. इस RTI को ट्विटर पर किरण रिजिजू राज्य मंत्री (गृह) ने पोस्ट किया है. “रिजिजू ने ट्वीट किया, यह विषय बहुत ही वैज्ञानिक है.” उन्होंने कहा ये विषय बहुत साइंस फिक्शन है और ऐसी RTI से ऑफिस स्टाफ का समय ख़राब होता है.
The subject matter is too scientific.
This kind of RTIs will waste the precious time of the office staffs. pic.twitter.com/gVWbqt53PY— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 21, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
कुमार की RTI में पूछा गया था कि, भारत ने एलियन हमले से बचाव के लिए क्या तयारी कर रखी है. क्या अपने इंडिपेंडेंस डे, रेजिडेंट ईविल और पसिफ़िक रिम के कहानी के बारे में जानते हैं. इसके साथ ही कुमार ने कहा, सरकार इन हमलों से कैसे निपटेगी और क्या हम इन हमलों से अपनी रक्षा कर पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा क्या हम विल स्मिथ के बिना ये कर सकते हैं.
तो चलिए मान लेते हैं कि बहुत जल्द ही एलियन हमला होगा, तो अगर हमला होगा भी तो वो अमेरिका में होगा? क्योंकि ये सभी फिल्मे अमेरिका में ही बनी हैं और उनके पास तो विल स्मिथ और एवेंजर्स भी हैं.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस