टेस्ला मॉडल SP100D 2.5 सेकंड्स में पकड़ सकती है 0-60mph की रफ़्तार

Updated on 25-Aug-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने ये भी बताया है कि, इस कार में मौजूद 100kWh बैटरी ने इस कार की रेंज भी बढ़ाई है.

टेस्ला ने बताया है कि उसके नए मॉडल S P100D जो लुडीक्रौस मॉड के साथ आती है, दुनिया की तीसरी सबसे तेज़ प्रोडक्शन कार है. कंपनी ने दावा किया है टेस्ला मॉडल SP100D 2.5 सेकंड्स में 0-60mph की रफ़्तार पकड़ सकती है और कंपनी ने अपनी कार की तुलना लाफरारी और पॉर्श 918 स्पाईडर की है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इसके साथ कम्पनी ने बताया है कि टेस्ला मॉडल S P100D में चार दरवाजें हैं और पांच लोग इसमें बैठ सकते हैं. साथ ही इसमें सामान भी ले जाया जा सकता है. जबकि दूसरी स्पोर्ट्स कार्स में सिर्फ दो लोग ही बैठ सकते हैं और इसमें सामान भी नहीं लिया जा सकता है.

इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि, इस कार में मौजूद 100kWh बैटरी ने इस कार की रेंज भी बढ़ाई है. यह EPA साइकिल पर 315 मिल्स जाती है,वहीँ EU साइकिल पर 613km गई है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह पहली इलेक्ट्रिक कार है जो 300 मिल्स तक पहुंची है.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

Connect On :