शिकागो स्टेशन से एक समय से 10 वाहनों को चार्ज किया जा सकता है जबकि बॉस्टन में एक साथ 8 वाहन चार्ज हो सकते हैं.
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने सोमवार को शिकागो और बॉस्टन में दो सुपरचार्जर स्टेशन खोले. कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "टेस्ला स्वामित्व को सभी के लिए आसान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत हम शहरों में अपने सुपरचार्जर नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं. हमने शिकागो और बॉस्टन से इसकी शुरुआत की है."
शिकागो स्टेशन से एक समय से 10 वाहनों को चार्ज किया जा सकता है जबकि बॉस्टन में एक साथ आठ वाहन चार्ज हो सकते हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शहरी इलाकों में सुपरचार्जर स्टेशनों को सुविधाजनक स्थानों में स्थापित किया जाएगा. इसमें सुपरमार्केट और शॉपिंग केंद्र आदि शामिल हैं. इससे ग्राहकों को अपने वाहनों को चार्ज करने में सुविधा रहेगी.
अन्य सुपरचार्जिग स्टेशनों पर भी कीमतें समान ही रहेंगी.
टेस्ला के मुताबिक, "शहरी इलाकों में सुपरचार्जर स्टेशनों को नए अंदाज में तैयार किया गया है ताकि यह कम स्थान ले सके."
टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि उसने दुनियाभर में सुपरचार्जिग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है.
Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट