आपको भी अगर रात में सोते समय फ़ोन चार्जिंग पर लगाने की आदत है, तो हो जाएँ सावधान! ऐसा ही कुछ Alua Asetkyzy Abzalbek ने भी किया और उसे इसकी बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ी। Kazakhstan के Bastobe की 14 वर्षीय इस लड़की ने सोते समय अपने फ़ोन को चार्जिंग पर डाला।
इतना ही नहीं, फ़ोन को चार्जिंग पर तो डाला ही, साथ ही फोन को अपने तकिये के नीचे रख लिया। कहा जा रहा है कि बच्ची तकिये के नीचे फ़ोन को चार्जिंग पर लगाने के साथ गाने सुन रही थी। वहीँ जिसके बाद सुबह होने से कुछ देर पहले ही फोन की बैट्री फट गई और बच्ची की मौत हो गई।
यह बच्ची स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा थी। इसके साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सुबह के वक्त मोबाइल फोन के फटने की वजह से ही अलुआ एसेटकी अबज़ेलबेक की मौत हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बैटरी फटने से बच्ची के सर में काफी चोट आयी जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान बैटरी की ओवरहीटिंग की वजह से ये हादसा हुआ है। Newzealand Herald की आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के वक्त इस हादसे की जानकरी मिली जब बच्ची की मां उसे जगाने गई। उस वक्त बच्ची अपने बिस्तर पर मृत पायी गयी थी।