देश में प्रौद्योगिकी खर्च 12 फीसदी बढ़ेगा : रिपोर्ट

Updated on 31-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 2018 में प्रौद्योगिकी पर किए जाने वाले खर्च का करीब 11 फीसदी सॉफ्टवेयर पर किया जाएगा.

सॉफ्टवेयर पर होने वाले खर्च में तेज बढ़ोतरी से भारत में प्रौद्योगिकी पर होनेवाले खर्च में साल 2018 में 12 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है। फोरेस्टर की देश के प्रौद्योगिकी बाजार को लेकर जारी नवीनतम दृष्टिकोण में यह जानकारी दी गई है। फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 2018 में प्रौद्योगिकी पर किए जाने वाले खर्च का करीब 11 फीसदी सॉफ्टवेयर पर किया जाएगा। जबकि विकसित देशों में सॉफ्टवेयर पर किया जानेवाला खर्च करीब 20 फीसदी या उससे अधिक होता है।  रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में सॉफ्टवेयर श्रेणी पर खर्च आनेवाले समय में तेजी से बढ़ेगा।

रिपोर्ट के लेखक और शोध निदेशक तथा कंपनी के उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा, "हालांकि नोटबंदी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को तेजी से लागू करने से 2017 में विकास दर प्रभावित हुआ है। लेकिन सरकार अब सुधारों के लागू करने की बेहतर स्थिति में है और भारतीय अर्थव्यवस्था की खोई हुई तेजी वापस लौट रही है। साल 2018 और 2019 में भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने की संभावना है।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By