नया Tata Sky सब्सक्रिप्शन अब पहले से अधिक महंगा हो गया है। HD और SD सेट-टॉप बॉक्स के दाम में Rs 100 की बढ़ोतरी हुई है। करीब एक महीने पहले कम्पनी ने HD सब्सक्राइबर्स के लिए Rs 100 के डिस्काउंट की घोषणा की थी। हालांकि, कीमतों में हुई ये बढ़ोतरी HD और SD दोनों ही सब्सक्रिप्शन्स के लिए है।
यह बढ़ोतरी इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि पिछले महीने ही कम्पनी ने नए ग्राहकों को केवल HD विकल्प सेल करे हैं और SD कनेक्शन्स की सेल रोक दी थी। इस नए कदम से लग रहा है कि कम्पनी ने दोबारा से SD सेट-टॉप बॉक्स को एक नए प्राइस में पेश कर दिया है।
वर्तमान में HD और SD सेट-टॉप बॉक्स को Rs 1,499 में पेश किया जा रहा है जबकि पहले इसका दाम Rs 1,399 रखा गया था। नए प्राइस के बाद Tata Sky इस समय Airtel से महंगा और DishTV से सस्ता प्रदाता बना हुआ है। Airtel अपने HD सेट-टॉप बॉक्स को Rs 1,300 में सेल कर रही है जबकि DishTV के लिए शुरुआती दाम Rs 1,599 है।
इसके अलावा, नए ग्राहकों के लिए दाम बढ़ाने के बाद Tata Sky ने मल्टी-TV कनेक्शन का प्राइस भी बढ़ा दिया है। Tata Sky के सेकेंडरी SD कनेक्शन का दाम Rs 1,299 से बढ़कर Rs 1,399 हो गया है जबकि सेकेंडरी HD कनेक्शन के लिए Rs 999 के बजाए Rs 1,199 चार्ज देना होगा।