टाटा क्लिक आईफ़ोन 7 और 7 प्लस पर दे रहा है Rs. 10000 का कैशबैक
इस फोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, टाटा क्लिक से ख़रीदा जा सकता है, साथ ही यह फ़ोन ऑफलाइन भी मिलेंगे.
एप्पल आज रात को भारत में अपना आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस पेश करेगा. तो अगर अभी तक अपने इस फ़ोन को प्री-ऑर्डर नहीं किया है तो घबराने की कोई बात नहीं आप इस स्मार्टफ़ोन को डायरेक्ट भी खरीद सकते हैं, इस फोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न, टाटा क्लिक से ख़रीदा जा सकता है, साथ ही यह फ़ोन ऑफलाइन भी मिलेंगे. इसके साथ ही बता दें कि टाटा क्लिक से इन स्मार्टफोंस को खरीदने पर Rs. 10000 का कैशबैक मिल रहा है, हालाँकि इसके लिए यूजर्स के पास HDFC बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. यह ऑफर 14 अक्टूबर तक ही मिलेगा. उसके बाद इस ऑफर को ख़त्म कर दिया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस के फीचर्स पर नजर डालें तो आईफ़ोन 7 प्लस में एक बड़ी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 3GB की रैम मौजूद है, वहीँ आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले और 2GB की रैम मौजूद है. दोनों डिवाइसेस में एप्पल का A10 फ्यूज़न चिप मौजूद है. वैसे तो आईफ़ोन 7 में भी एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों फोंस में सामने की तरफ 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों फोंस 32GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं. यह फोंस सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेंगे. हालाँकि इन फोंस का जेट ब्लैक वर्जन सिर्फ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में ही मिलेगा.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
Tata Cliq पर Rs.60000 में Iphone 7 खरीदें
Tata Cliq पर Rs.72000 में Iphone 7 plus खरीदें