धरती के साथ सेल्फी लेने का है सपना? फ्री में होगा पूरा, ये YouTuber भेज रहा है सैटेलाइट
स्पेस में यात्रा करना और आसमान से धरती कैसा दिखता है, ऐसा करना कई लोगों के लिए अभी सपना मात्र है. लेकिन, अगर सब ठीक रहा तो अब आप धरती के साथ सेल्फी ले सकते हैं. एक YouTuber की मदद से आप अपने सपने का साकार कर सकते हैं. इससे आपको एक अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, NASA के एक पूर्व कर्मचारी और YouTube कंटेंट क्रिएटर Mark Rober गूगल और T-Mobile की मदद से एक नया सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे यूजर्स अपने ग्रह यानी धरती के साथ सेल्फी ले सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर कोई यूट्यूबर Rober को अपनी सटीक लोकेशन बताता है तो वह सैटेलाइट की मदद से तस्वीर क्लिक करेगा. आपके शहर के ऊपर स्थित सैटेलाइट से इसको किया जाएगा. इसके साथ आपको वह समय भी बताया जाएगा जब फोटो क्लिक की जाएगी. इससे आप बाहर जा सकेंगे और टेक्निकली दो बार शॉट में आ सकेंगे.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम
अगले महीने स्पेस जाएगा सैटेलाइट
आपको बता दें कि यह सैटेलाइट जनवरी 2025 में Elon Musk के SpaceX द्वारा Transporter 12 मिशन पर लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अभी लॉन्च की सही डेट अभी तक सामने आई नहीं है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस लॉन्च के कुछ महीने बाद लोग धरती के साथ सेल्फी लेना शुरू कर सकते हैं.
Rober और T-Mobile के अनुसार, पृथ्वी के साथ सेल्फी लेना पूरी तरह से फ्री होगा. लेकिन, इसमें एक कंडीशन है. रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को CrunchLabs का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है. यह वेबसाइट युवाओं को इंजीनियरिंग किट देती है. इससे इस अनोखी सेल्फी के लिए फ्री कोड मिलेगा.
Pixel यूजर्स के लिए भी मौका
आपको बता दें कि CrunchLabs की एनुअल सब्सक्रिप्शन $25 से $80 (लगभग ₹2,100 से ₹6,700) के बीच है. इसके अलावा मौजूदा T-Mobile यूजर T-Life ऐप के जरिए फ्री कोड प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल भी इस प्लान में शामिल है तो Google Pixel यूजर्स को भी कोड मिलेंगे.
The Verge के अनुसार, यूजर्स आधिकारिक वेबसाइट, spaceselfie.com के जरिए 3 दिसंबर से ये कोड लेना शुरू कर सकते हैं. अपनी धरती के साथ सेल्फी लेने के लिए आपको अपनी फोटो और बाकी डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. इसके बाद आपको ईमेल के जरिए बताएगा जाएगा कि आपकी सेल्फी कब ली जाएगी.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विश्वसनीयता के लिए सैटेलाइट के दोनों ओर दो कैमरे और दो Google Pixel फोन लगाए गए हैं. इसको पावर देने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो 120Wh बैटरी से लैस है.
यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile