T20 World Cup: कैसे देखें India VS Pak Live T20 Match फ्री में, ये रही डिटेल्स

Updated on 24-Oct-2021
HIGHLIGHTS

आज आप India VS Pak T20 World Cup Match का आनंद ले सकते हैं

India VS Pak T20 World Cup Match को आप फ्री में कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं

India VS Pak T20 World Cup Match कैसे और कहाँ देखें

भारत (India) 24 अक्टूबर रविवार यानि आप T20 विश्व कप (T20 World Cup Match) के मैच 16 में पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगा और T20 Match दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होगा। warm-up मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारत का आत्मविश्वास चरम पर है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच जीता लेकिन फिर आखिरी गेंद पर अगली गेंद पर दक्षिण अफ्रीका से हार गया। ऐसा देखा जाता है कि Pak विश्व कप में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड का आनंद नहीं ले पाता है, और दुबई में कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस मैच में अपने प्रदर्शन को उलटने के लिए उत्सुक होगा। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

दुबई की पिच ने हाल के मैचों में बल्लेबाजों की मदद की है और अगर आईपीएल में चलन को देखा जाए तो टॉस का महत्व हो सकता है। इस खेल में ओस भी एक कारक हो सकता है जो टॉस पर बहुत प्रभाव डालने वाला है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

फ्री में देखें India VS Pak T20 Match Live Today

अगर आप भी क्रिकेट (Cricket) फैन हैं और T20 World Cup (टी20 वर्ल्ड कप) के मैच मिस नहीं करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अपने मोबाइल फोन (mobile phone) पर आप सभी मैच देख सकते हैं जिसके लिए आपको अतिरिक्त पैसा भी खर्च नहीं करना होगा। हम यहां Airtel (एयरटेल) और Vodafone idea (वोडाफोन आइडिया) के यूजर्स के लिए ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जो फ्री Disney+ Hotstar Mobile-only (डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली) सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं। आप T20 World Cup के सारे मैच को Disney+ Hotstar Mobile-only (डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली) पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें

वोडाफोन आइडिया के डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लांस (Vodafone Idea Prepaid Plans With Disney+ Hotstar Subscription)

Vodafone Idea (वोडाफोन आइडिया) के पास Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) सब्सक्रिप्शन के साथ पांच प्रीपेड प्लान (prepaid plan) हैं। पांच प्लान में से चार अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं और एक 4जी डाटा वाउचर है। अनलिमिटेड डाटा प्लान (unlimited data plan) की कीमत 501 रुपये, 701 रुपये, 901 रुपये और 2595 रुपये है। 4जी डाटा वाउचर (data voucher) की कीमत 601 रुपये है। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले खरीदारी करनी है तो ये प्रोडक्टस हो सकते हैं आपकी अगली चॉइस

501, 701 रुपये और 901 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। 501 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 16GB बोनस डाटा मिलता है। 701 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता के साथ 32GB बोनस डाटा मिलता है। 901 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 48GB डाटा मिलता है। यह भी पढ़ें: Jio का नया धमाका, इस जियो प्लान में केवल 2 रुपये में मिल रहा 365GB डेटा, कैसे और किनको मिलेगा लाभ

2595 रुपये का प्लान 1.5GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 365 दिनों के लिए 100 एसएमएस (SMS) / दिन के साथ आता है। ये सभी प्लान वी मूवीज एंड टीवी, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डाटा रोलओवर ऑफर की मुफ्त सदस्यता के साथ आते हैं।

601 रुपये के केवल डाटा वाले प्लान के साथ, यूजर्स को 56 दिनों के लिए 75GB डाटा मिलता है और कुछ नहीं। अरे हाँ, ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar Mobile-only (डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली) सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सदस्यता के साथ आते हैं। इसका मतलब आप इन रिचार्ज प्लांस के साथ एक साल तक Disney+ Hotstar Mobile-only (डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल-ओन्ली) एक्सेस कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: बड़ी तेजी से और बड़ी संख्या में Vodafone-BSNL का साथ छोड़ रहे हैं यूजर्स, देखें Jio क्यूँ है टॉप पर

भारती एयरटेल के डिज्नी+ हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लांस (Bharti Airtel Prepaid Plans With Disney+ Hotstar Subscription)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) सब्सक्रिप्शन के साथ तीन प्रीपेड प्लान (prepaid) पेश करती है। इन प्लान्स की कीमत 499 रुपये, 699 रुपये और 2798 रुपये है। 499 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 3GB डाटा मिलता है। अन्य दो प्लान, जिनमें 699 रुपये और 2798 रुपये के प्लान शामिल हैं, यूजर्स को क्रमशः 56 दिनों और 365 दिनों के लिए 2GB दैनिक डाटा प्रदान मिलता है। यह भी पढ़ें: बड़ी तेजी से और बड़ी संख्या में Vodafone-BSNL का साथ छोड़ रहे हैं यूजर्स, देखें Jio क्यूँ है टॉप पर

सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस (SMS) / दिन और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स की पेशकश करते हैं जिसमें एक महीने के लिए एक मुफ्त अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) मोबाइल संस्करण शामिल है। यूजर्स को मुफ्त Disney+ Hotstar मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यूजर्स को दिए जाने वाले सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये प्रति माह है। यह भी पढ़ें: Jio को टक्कर देने के लिए BSNL की सबसे शातिर चाल, सस्ते कर दिए हैं अपने ये महंगे प्लांस, देखें डीटेल

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :