भारतीय बाज़ार में जल्द ही स्वाइप टेक्नोलॉजीज की ओर से एक सस्ता टैबलेट लॉन्च किया जाएगा. यह एक 4G टैबलेट होगा और इसका नाम ‘Ace Strike’ होगा.
भारत की स्वाइप टेक्नोलॉजीज जल्द ही अपना एक सस्ता टैबलेट बाज़ार में पेश कर सकती हैं. कंपनी की ओर से कहा गया है कि,वह सितंबर के आखिर तक एक नया सस्ता 4जी टैबलेट ‘Ace Strike’ लांच करेगी. जानकारी के अनुसार इसकी कीमत Rs. 8,000से Rs. 10,000 तक हो सकती है.
इस टैबलेट में 2GB रैम के साथ 64 बिट 1.3GHz क्वोड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मैमोरी 16GB है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इसकी बैटरी 4,000mAh की होगी.
स्वाइप टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीपाल गांधी ने कहा, “आज के युवा अपनी शर्तो पर जीने में विश्वास करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हम इंटरनेट उपयोग को अप्रत्याशित स्तर तक बढ़ाने के लिए देश का पहला और सबसे सस्ता 4जी टैब पेश कर रहे हैं.”
गौरतलब हो कि, कंपनी ने कहा है कि, स्वाइप के मुताबिक, प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले वह कम कीमत पर उत्पाद पेश करने की नीति पर चल रही है. फ़िलहाल टैबलेट मार्किट में स्वाइप की 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.