स्वाइप की नई पेशकश, वॉयस कॉलिंग के साथ लॉन्च किया ऐस टैब

स्वाइप की नई पेशकश, वॉयस कॉलिंग के साथ लॉन्च किया ऐस टैब
HIGHLIGHTS

स्वाइप ने अपना नया टैब बाज़ार में उतार दिया है इस टैब में वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ साथ 3G सपोर्ट भी आपको मिल रही है. कंपनी द्वारा इस स्वाइप ऐस टैब की कीमत Rs. 7,299 रखी गई है.

स्वाइप टेक्नोलॉजी ने अपना 3G सपोर्ट करने वाला स्वाइप ऐस टैबलेट लॉन्च किया है, इस टैब की कीमत Rs. 7,299 तय की गई है. आप इस टैब को ख़ासतौर पर ई-कॉमर्स की वेबसाइट अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और स्नेपडील के माध्यम से अपना बना सकते हैं. इस टैब की सबसे बड़ी ख़ास बात है कि यह 3G को सपोर्ट करता है और ड्यूल-सिम सुपोर्ट के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसकी एक सिम को आप नार्मल इस्तेमाल कर सकते है और दूसरी एक माइक्रो-सिम है. इसके साथ ही यह वॉयस कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है.

अगर इस टैब के फीचर्स पर गौर करें तो टैब में 6.95-इंच की 1020×600 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम से भी लैस है. टैब एंड्राइड 4.4 किटकैट पर आधारित है और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है. और अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए टैब में 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके रियर कैमरा में आपको एक LED फ़्लैश भी मिल रही है. टैब के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, और माइक्रो-यूएसबी आदि भी दिए गए हैं. साथ ही उस टैब में आपको 2800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार, 10 घंटे का टॉक टाइम और 96 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है. इस सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्टफोंस के बारे में यहाँ जानें.

इससे पहले स्वाइप ने अपना स्वाइप ईलाइट स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. यह एक ऑनलाइन-ओनली स्मार्टफ़ोन जिसे आप आसानी से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन बाज़ारों में 19 अगस्त से मिलना शुरू हो गया है. स्मार्टफ़ोन अपने खुद के फ्रीडम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 पर चलेगा. पिछले कुछ दिनों में इन हाई-एंड स्मार्टफोंस के दाम हुए हैं कम.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. स्वाइप ईलाइट में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो लगभग 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एक 3G स्मार्टफ़ोन है जिसमें 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.

अगर इस स्मार्टफ़ोन की तुलना श्याओमी के रेड्मी नोट 2 प्राइम से करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 6,999 है और यह स्मार्टफ़ोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. यहाँ आप स्वाइप के एक अन्य फ़ोन कनेक्ट मी के बारे में भी जान सकते हैं. 

 

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo