digit zero1 awards

विंडोज 10 का हिस्सा हो सकता है ‘स्विफ्टकी कीबोर्ड’

विंडोज 10 का हिस्सा हो सकता है ‘स्विफ्टकी कीबोर्ड’
HIGHLIGHTS

इसके अलावा सॉफ्टवेयर दिग्गज विंडोज 10 नैरेटर विकल्प, गेम वार और अन्य पर भी काम कर रही है।

माइक्रोसॉफ्ट अपने 'स्विफ्टकी कीबोर्ड' को इस साल के अंत में विंडोज 10 के साथ लांच करने की योजना बना रही है, क्योंकि सॉफ्टवेयर दिग्गज ने विंडोज 10 टेस्टर्स के साथ पब्लिक बीटा कार्यक्रम में इस कीबोर्ड का परीक्षण पूरा कर लिया है। 

द वर्ज की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया कि नवीनतम विंडोज 10 प्रीव्यू, जिसका कोडनाम 'रेडस्टोन 5' रखा गया है, इसमें अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पैनिश, ब्राजीलियन और रूसी भाषा में 'स्विफ्टकी कीबोर्ड' उपलब्ध होगा। 

  Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस कीबोर्ड में 'ऑटो करेक्शन' और 'प्रीडिक्शन' जैसे फीचर्स हैं और जब विंडोज 10 डिवाइस टैबलेट मोड में प्रयोग किया जाएगा, उस वक्त यह टच कीबोर्ड को संचालित करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने 'स्विफ्टकी कीबोर्ड' का साल 2016 में अधिग्रहण किया था और इसका पहला सबसे प्रमुख आईओएस और एंड्रायड अपडेट इस साल की शुरुआत में जारी किया था। 
रिपोर्ट में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर चलनेवाले एप्स में टेक्स्ट को बड़ा करने की क्षमता नए 'सेटिंग्स स्लाइडर' में दी है, जो विंडोज, डेस्कटॉप एप्स, और यूनिवर्सल विंडोज एप्स में टेक्स्ट के आकार को समायोजित करेगा। 

इसके अलावा सॉफ्टवेयर दिग्गज विंडोज 10 नैरेटर विकल्प, गेम वार और अन्य पर भी काम कर रही है।

  Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo